19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन में रेलवे तैयार, वेटिंग कम करने के लिए कई ट्रेनों का होगा संचालन

लोग त्योहारों पर अपने घर तक पहुंच सकें, इसको लेकर रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की कवायद की जा रही है।

2 min read
Google source verification
फेस्टिव सीजन में रेलवे तैयार, वेटिंग कम करने के लिए कई ट्रेनों का होगा संचालन

फेस्टिव सीजन में रेलवे तैयार, वेटिंग कम करने के लिए कई ट्रेनों का होगा संचालन

फेस्टिव सीजन का आगाज हो चुका है। बाहर रहने वाले लोग भी दीपावली को लेकर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। कई तो अभी से ही ट्रेन में टिकट बुक करवा रहे हैं। हालांकि, यह भी तथ्य है कि उन्हें लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। कुछ लोग वेटिंग के कन्फर्म होने की पुख्ता संभावनाओं का, तो कुछ लोग तत्काल टिकट के जुगाड़ में लग गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोग त्योहारों पर अपने घर तक पहुंच सकें, इसको लेकर रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की जा रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। साथ ही कुछ ऐसे रूट भी हैं, जिसमें विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन सबके बीच, रोडवेज आगार प्रबंधन फिलहाल चुप्पी साधे बैठा है। त्योहारी सीजन को देखते हुए खासतौर से बीकानेर आगार की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है। काबिलेगौर है कि लोग बड़ी संख्या में रोडवेज बसों से भी सफर करते हैं। खासतौर से तब, जब उनका रेलवे का टिकट रद्द हो जाता है या प्रतीक्षा सूची क्लीयर नहीं होती।

बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में अतिरिक्त एसी कोच

रेलवे ने इंदौर-बीकानेर-इंदौर रेलसेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। इंदौर से 21 अक्टूबर को एवं बीकानेर से 22 अक्टूबर को एक शयनयान श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।

इन ट्रेनों का होगा संचालन

रेलवे की ओर से पूजा, दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए बीकानेर-वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा 26 अक्टूबर व 2 नवंबर को (02 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.50 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार वलसाड-बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 27 अक्टूबर व 3 नवंबर को (02 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को वलसाड से दोपहर 1 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे बीकानेर पहंचेगी। बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक (08 ट्रिप) गुरूवार को बीकानेर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक (08 ट्रिप) शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। काचीगुडा-लालगढ़ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 अक्टूबर तक काचीगुडा से प्रत्येक शनिवार को रात 9.30 बजे रवाना होकर सोमवार को दोपहर 1.35 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। लालगढ़-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 31 अक्टूबर तक लालगढ़ से प्रत्येक मंगलवार को 19.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को 9.40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

योजना कर रहे तैयार

त्योहारी सीजन को देखते हुए कई रूट पर विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। लम्बी दूरी की ट्रेन, जिनमें अधिक वेटिंग है, उन में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की योजना तैयार की जा रही है। इससे दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
-महेश चंद जेवलिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर मंडल


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग