बीकानेर. पिछले कई दिनों से तेज धूप के चलते गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो रहे थे। शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली और जमकर हुई बारिश से लोगो को निजात मिली। बीकानेर के नाल क्षेत्र में तेज हवा के साथ बादल भी जमकर बरसे। बारिश से मौसम सुहावना हो गया। नाल क्षेत्र के लोगो को उमस से राहत मिली। यहां सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाल रखा था। लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिर इंद्रदेव ने बरस कर लोगो को राहत दिलाई।