
मौसम के तीन रंग: गर्मी, आंधी, बारिश के बाद चमकी बिजली
बीकानेर. जिले में बुधवार शाम मौसम ने पलटा खाया। पूरे शहरी क्षेत्र सही अंचल में बारिश हुई तो श्रीडूंगरगढ़ में ओले भी गिरे। दिन में तेज गर्मी का असर था। धूप में भी तल्खी थी। हवा भी गर्म चल रही थी। दोपहर ढाई बजे बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। तीन बजे तक घटाएं घनी हो गई और तेज हवा चलने लगी। इसके साथ बूंदाबांदी भी होने लगी। इस दौरान मेघगर्जन चलता रहा। शाम चार बजे बाद बादल और घने हो गए एवं हल्का अंधेरा सा छा गया। इस दौरान धूल भरी आंधी हवाएं चली। यह सिलिसिला थोड़ी देर चलता रहा। फिर तेज बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई। हल्की तेज हाने के साथ साथ रुक रुक कर बारिश चलती रही। मौसम विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक 3.2 एमएम बारिश दर्ज की। हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला लगातार चलता रहा। बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 42.5 एवं न्यूनतम 31.7 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार के मुकाबले अधिकतम तापमान एक डिग्री अधिक था वहीं न्यूनतम एक डिग्री कम रहा। बीकानेर शहर में बुधवार शाम 8.30 बजे तक 21.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Published on:
25 May 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
