28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी बरसात से खिले चेहरे, बुवाई शुरू

शहर में देर रात हुई बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
अच्छी बरसात से खिले चेहरे, बुवाई शुरू

अच्छी बरसात से खिले चेहरे, बुवाई शुरू

महाजन कस्बे सहित समीपवर्ती गांवों में शुक्रवार को अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। मानसून की पहली अच्छी बरसात से जहां बारानी खेतों में बुवाई शुरू हो गई है। वहीं सिंचित खेतों में भी फसलों को जीवनदान मिला है। क्षेत्र में दिनभर तेज गर्मी व उमस के बाद शाम को आंधी के बाद बरसात का दौर शुरू हुआ। कस्बे व आसपास के गांवों में झमाझम बरसात होने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। कस्बे में निचले इलाकों में बरसात का पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। क्षेत्र में बरसात होने से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। नोखा क्षेत्र में गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह बारिश हुई। तेज बारिश से कुछ गांवों की निचली बस्तियों में जलभराव होने से ग्रामीणों को परेशानी भी हुई। अधिकतर घरों में पानी भर गया। अक्षय सिंह ने प्रशासन को जलभराव की समस्या से अवगत कराया, तो वहां पंपसेट से पानी निकासी की व्यवस्था शुरु कराई गई। दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही और रुक-रुककर फुंहारें पड़ती रही। बारिश से उमस व गर्मी से राहत से मिली।