
शहर में शनिवार को दिनभर तेज गर्मी के बाद रात को करीब 45 मिनट तक बारिश हुई। हालांकि शहर के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी ही हुई। यहां गजनेर रोड, पवनपुरी, अम्बेडकर सर्किल, मुक्ता प्रसाद, सर्वोदय बस्ती, जूनागढ़ तथा गिन्नाणी सहित आस-पास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई।

बारिश से सड़कों और नाले-नालियां में पानी का बहाव तेज हो गया। तेज आंधी के साथ हुई बारिश थमने के बाद भी तेज हवाओं का दौर चालू रहा। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बादलों का जमावड़ा देखा गया। वहीं कुछ स्थान सूखे रहे।

उधर शहर के भीतरी भाग जस्सूसर गेट, मोहता चौक सहित अन्य क्षेत्रोंं में बूंदाबांदी का दौर देर रात तक जारी रहा। बारिश से शनिवार को भी अनाज मण्डी में रखा अनाज भीग गया। देर रात तक यहां किसान अपनी जिंस को बचाने की जुगत में दिखाई दिए।

रात को मौसम ने पलटा खाया और तेज बारिश से शहर के कई हिस्से भीग गए।