scriptअंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग | rain obstructed the flight, emergency landing of army helicopter | Patrika News
बीकानेर

अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

Bikaner News : सेना के एक हेलीकॉप्टर की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर खाली खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की लेडिंग कराई गई है।

बीकानेरMay 24, 2023 / 05:25 pm

dinesh kumar swami

अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

बीकानेर. अंचल में बुधवार शाम अचानक मौसम पलटा और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान आसमान में उड़ान भर रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर की नजदीकी गांव खारा में एमरजेंसी लेडिंग करानी पड़ी। बीकानेर से करीब 20 किलोमीटर दूर खाली खेत में सेना के हेलीकॉप्टर की लेडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में पायलेट समेत तीन लोग सवार थे। तीनों सुरक्षित नीचे उतरे और सेना के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक आसमान में बारिश और तेज हवा के बीच यह हेलीकॉप्टर चक्कर काटते हुए जमीन पर उतर गया। हेलीकॉप्टर पर आर्मी जेड 359 लिखा हुआ है। पायलेट ने साथियों की मदद से हेलीकॉप्टर को कवर से ढक दिया ताकि बारिश से कोई नुकसान नहीं पहुंचे। साथ ही वापस उड़ाने के लिए इनपुट मांगा। इसमें कम से कम आधा घंटा वापस उड़ान नहीं भरने का मैसेज प्राप्त हुआ।

हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लेडिंग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और युवा देखने पहुंच गए। लोगों ने पायलेट व दो अन्य से कुशलक्षेप पूछी और मदद की पेशकश भी की। जमीन समतल और बजरी वाली पत्थरीली होने से हेलीकॉप्टर को लेडिंग में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

Home / Bikaner / अंधड़ और बारिश ने उड़ान में डाली बाधा, सेना के हेलीकॉप्टर की कराई एमरजेंसी लेडिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो