22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10th Result 2025: बीकानेर के दुष्यंत गहलोत ने किया टॉप, तीन विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक

RBSE 10th Result 2025: बीकानेर के छात्र दुष्यंत गहलोत ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दुष्यंत के तीन विषय अंग्रेजी, एसएसटी और ग​णित में 100 में से 100 अंक हासिल किए है।

2 min read
Google source verification
Dushyant Gehlot

छात्र दुष्यंत गहलोत : फोटो पत्रिका

बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की।

बीकानेर के छात्र दुष्यंत गहलोत ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। दुष्यंत के तीन विषय अंग्रेजी, एसएसटी और ग​णित में 100 में से 100 अंक हासिल किए है। जबकि दो विषय हिन्दी व विज्ञान में 99-99 अंक हासिल किए है।

संस्कृत में 97 अंक हासिल किए है। सभी विषयों में डी लगी है। दुष्यंत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करता था।

यह भी पढ़ें : RBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट : जैसलमेर की भावना लाई 99.67%, प्रतिभा-स्नेहा ने भी चमकाया परिवार का नाम

जैसलमेर की भावना लाई 99.67 प्रतिशत

जैसलमेर में फलसूंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलसूण्ड की छात्रा भावना सुथार कजोई ने मारी बाजी। भावना ने कुल 99.67 प्रतिशत अंक हासिल किए। भावना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। भावना का कहना है कि वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी।

राजस्थान का परीक्षा परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा

वहीं , शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कोटा से वीसी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। पहली बार कोटा से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी किया गया। प्रदेश का परीक्षा परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ है।

मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, शिक्षा विभाग एवं शिक्षकों की टीम को बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। परिणाम घोषणा के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. महेशचन्द शर्मा एवं अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

वीसी कक्ष में एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, सीडीईओ योगेश पारीक, डीईओ सैकण्डरी केके शर्मा, डीईओ एलीमेंट्री रूपसिंह मीणा, एडीईओ राजेश मीणा सहित शिक्षा विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।