बीकानेर

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आने वाले हैं अच्छे दिन, इस तारीख को होगा तबादलों पर फैसला

तबादलों के इंतजार में बैठे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीद पूरी होगी या नहीं, इसका फैसला 30 मई को होने की उम्मीद है।

less than 1 minute read
May 26, 2023

बीकानेर। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अच्छे दिन आने वाले हैं। ऐसा इसलिए कि तबादलों के इंतजार में बैठे तृतीय श्रेणी शिक्षकों की उम्मीद पूरी होगी या नहीं, इसका फैसला 30 मई को होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 18 मई को हुई बैठक में 11 बिन्दुओं पर समीक्षा की गई थी। इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए स्थानांतरण पॉलिसी पर चर्चा का बिन्दु भी शामिल था। अब 30 मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दोपहर साढ़े तीन बजे शिक्षकों की स्थानांतरण पॉलिसी को लेकर बैठक होगी। इसमें तय किया जाएगा कि तैयार की पॉलिसी के तहत तबादले किए जाएंगे अथवा नहीं।

प्रदेश में करीब 1 लाख 60 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक
राज्य सरकार की ओर से आयोजित की जाने वाली इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रदेश में करीब 1 लाख 60 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत हैं। दूर-दराज के जिलों में लगे शिक्षक अपने गृह क्षेत्र में आने के लिए तबादलों की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं। पिछली भाजपा सरकार ने भी चुनाव से ठीक पहले कुछ हजार शिक्षकों के तबादले किए थे।

प्रदेश के 184 स्कूलों में विज्ञान संकाय किए स्वीकृत
प्रदेश के 144 महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों समेत कुल 184 स्कूलों में शिक्षण सत्र 2023-24 से विज्ञान संकाय शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें से 127 ऐसे महात्मा गांधी विद्यालय हैं जिनमें जीव विज्ञान और गणित उपलब्ध होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर