scriptAdmission News : बीटेक फर्स्ट ईयर में 27 जून से शुरू होंगे एडमिशन, जेईई मेंस पास किया है तो मिलेगी वरीयता | Rajasthan Admission News: Admissions to B.Tech first year will start from June 27, preference will be given if you have passed JEE Mains | Patrika News
बीकानेर

Admission News : बीटेक फर्स्ट ईयर में 27 जून से शुरू होंगे एडमिशन, जेईई मेंस पास किया है तो मिलेगी वरीयता

27 जून से शुरू होने वाली प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क के साथ ओटीपी आधारित आवेदन करना होगा। शुल्क जमा करवाने कि अंतिम तिथि 15 जुलाई तथा ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जुलाई रखी गई है।

बीकानेरJun 07, 2024 / 01:13 pm

जमील खान

Bikaner News : बीकानेर. इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर सहित अन्य महाविद्यालयों में बीटेक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरू होने जा रही है। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष रीप-2024 (राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस) के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। इसकी जानकारी रीप की वेबसाइट के साथ ही ईसीबी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है। 27 जून से शुरू होने वाली प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क के साथ ओटीपी आधारित आवेदन करना होगा। शुल्क जमा करवाने कि अंतिम तिथि 15 जुलाई तथा ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जुलाई रखी गई है। डॉ. शर्मा ने बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया के तहत ईसीबी के आठ ब्रांचों में प्रवेश दिए जाएंगे।
यह रहेगी न्यूनतम योग्यता
12वीं कक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत (40 प्रतिशत रिजर्व कैटेगरी) अंकों के साथ विज्ञान, गणित, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर, बिजऩस स्टडीज, बायोटेक्नोलॉजी, एटरप्रेन्योर इत्यादि विषयों के संयोजन होना आवश्यक है। इसके अलावा जेईई मेंस में न्यूनतम 20 परसेंटाइल प्राप्त अभ्यर्थियों को एडमिशन में प्रथम वरीयता मिलेगी। वहीं कक्षा 12 के प्राप्त अंकों के आधार पर बची हुई सीटों पर एडमिशन होंगे।
ईसीबी ने विद्यार्थियों की मदद के लिए बनाई हेल्प डेस्क
प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने बताया की इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर ने विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। इसके तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने में आ रही समस्या, ब्रांच चुनाव की जानकारी, बीटेक में संचालित विषयों के बारे में जानकारी तथा साथ ही न्यूनतम अहर्ता और प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थी चाहें तो ऑनलाइन फॉर्म ईसीबी की हेल्प डेस्क लैब में आकर भर सकते हैं।
इन ब्रांचों पर होंगे एडमिशन : इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में बीटेक की इस आठ ब्रांचों में कुल 600 सीटों पर प्रवेश होंगे
विषय सीट

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस 90
कंप्यूटर साइंस 120

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी 30

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 90

मैकेनिकल इंजीनियरिंग 90

सिविल इंजीनियरिंग 90

इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग 30

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 60

Hindi News/ Bikaner / Admission News : बीटेक फर्स्ट ईयर में 27 जून से शुरू होंगे एडमिशन, जेईई मेंस पास किया है तो मिलेगी वरीयता

ट्रेंडिंग वीडियो