
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन एक नाम निर्देशन पत्र जमा
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को प्रारंभ हुई। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से केवल नोखा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक नामा निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत हुआ। यहां निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में वासुदेव बडगुजर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिले के बीकानेर पूर्व, पश्चिम, कोलायत, खाजूवाला, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं हुआ। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए।जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन 6 नवम्बर तक जारी रहेगा। आवेदन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। रविवार को आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में प्रत्याशी की ओर से नामांकन दाखिल किया जा रहा है।
बेरिकेडिंग लगाई, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों से 100 मीटर की दूरी पर बेरिकेडिंग लगाए गए है। पब्लिक पार्क परिसर में महाराजा गंगासिंह स्टेच्यू के पास बेरिकेडिंग लगाई गई है। यहां से वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। वहीं गंगा थियेटर के पास लगाए गए बेरिकेडिंग से आवश्यक वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है। वहीं पब्लिक पार्क के पीपी ब्रांच के पास व फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने िस्थत गेट से भी आमजन के आवागमन को वर्जित कर दिया गया है।
Published on:
30 Oct 2023 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
