
बीकानेर।
श्री डूंगरगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में विधायक किसनाराम नाई के छोटे बेटे जीवराज नाई की मौत हो गई। हादसा उस दौराबन हुआ जब उनकी कार श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की तरफ सिखवाल वाटिका के पास से गुज़रते हुए अज्ञात वाहन ने टकरा गई। बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि जीवराज की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार जीवराज को अस्पताल भी पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक जीवराज के भतीजे आशीष और भाजपा महामंत्री नितिन नाई के अलावा भाजपा नेता अशोक भाटी भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे।
फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश में जुटते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Published on:
13 Aug 2018 07:16 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
