बीकानेर

आठवीं बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी बधाई

शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया।

less than 1 minute read
May 18, 2023

बीकानेर। शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। परिणाम इस बार एक फीसदी गिरकर 94.50 प्रतिशत रहा। जबकि गत वर्ष परिणाम 95.59 फीसदी रहा था। परिणाम मेरिट की बजाय ग्रेडिंग के आधार पर जारी किया गया है। विद्यार्थियों को चार तरह की ग्रेडिंग (ए, बी, सी और डी) दी गई है। शिक्षा मंत्री कल्ला ने ए ग्रेड हासिल करने वाली उदयपुर जिले की जया सोनी और अजमेर जिले की सबरीना बानो से फोन पर बातचीत कर बधाई दी और आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं।

13,05,355 विद्यार्थी बैठे थे परीक्षा में
परीक्षा में प्रदेश भर से 13 लाख पांच हजार 355 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख 33 हजार 702 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 69,345 विद्यार्थी पूरक घोषित किए गए। वहीं 2438 विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया है। इस मौके पर शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, पंजीयक रामस्वरूप जांग़िड़, संयुक्त निदेशक अरविन्द व्यास व अनुभाग अधिकारी गणेश बोहरा समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

बीकानेर के सबसे अधिक 554 विद्यार्थियों का परिणाम रोका: विभिन्न कारणों से 2438 विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया है। प्रदेश में सबसे अधिक बीकानेर जिले के 554 विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया है।

Published on:
18 May 2023 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर