8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indo-Pak Border: राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से आने वाले ‘नापाक’ गुब्बारे- संयोग या साजिश?

Rajasthan Indo-Pak Border: पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से आने वाले संदिग्ध गुब्बारों और कबूतरों की घटनाएं बढ़ी हैं। सुरक्षा एजेंसियां संंभावना टटोल रही हैं कि यह महज हवा का खेल है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।

2 min read
Google source verification
गुब्बारा हड़कंप

File Photo Patrika

Rajasthan Indo-Pak Border: बीकानेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खाजूवाला क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से आने वाले संदिग्ध गुब्बारों और कबूतरों की घटनाएं बढ़ी हैं। संवेदनशील बॉर्डर जोन में बाहरी लोगों का प्रवेश बिना अनुमति प्रतिबंधित है।

ऐसे में पाकिस्तान से लगातार पहुंच रहे ये गुब्बारे, कुछ एयरप्लेन जैसी आकृति वाले शक के दायरे में हैं। सुरक्षा एजेंसियां संंभावना टटोल रही हैं कि यह महज हवा का खेल है या किसी बड़ी साजिश की कड़ी।

हालांकि, गुब्बारों की जांच में अब तक कोई विस्फोटक या इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं मिली है, लेकिन इनकी निरंतरता ने खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

एक वर्ष में पांच बार…

27 अक्टूबर: 16 पीबी में पाक एयरलाइंस लिखा गुब्बारा
18 फरवरी: पूगल के 5 पीकेडी में ‘350 GPS’ लिखा संदिग्ध कबूतर
26 फरवरी: खेरूवाला में पाकिस्तानी कबूतर
6 फरवरी: खाजूवाला में दो गुब्बारे

छह माह पहले: खाजूवाला क्षेत्र में एक और गुब्बारा मिला

ग्रामीणों बने आंख-कान

सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण इन घटनाओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील हैं। संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर ग्रामीण तुरंत बीएसएफ या पुलिस को सूचित कर रहे हैं। एयरलाइंस नाम वाले ये गुब्बारे हवा के रुख के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं, लेकिन लगातार एक ही पैटर्न दोहराने से संदेह और गहरा गया है।

ड्रोन से तस्करी के प्रयास पहले भी उजागर हो चुके

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास पहले भी कई बार पकड़े गए हैं। इस इतिहास को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि को बेहद गंभीरता से ले रही हैं। एजेंसियां जांच कर रही हैं कि एक ही प्रकार के गुब्बारे बार-बार भारतीय सीमा में क्यों आ रहे हैं? यह पैटर्न क्या दर्शाता है, इसकी डीकोडिंग करने में एजेंसियां माथा खपा रही हैं।

सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु-गुब्बारा, पैकेट, कबूतर आदि नज़र आए, तो उसे छूने के बजाय तुरंत सूचना दें।

सावधानी आवश्यक है

खाजूवाला , दंतौर और पूगल थाना क्षेत्र में कई बार पाकिस्तान से आए गुब्बारे मिले हैं। अब तक इनमें कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, फिर भी सावधानी आवश्यक है। लोगों से अपील है कि ऐसी कोई भी वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- अमरजीत चावला, पुलिस उप अधीक्षक, खाजूवाला


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग