
बीकानेर। पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में बुधवार को शुरू हुए राजस्थान डिजिफेस्ट के दौरान यहां से देश के दो नियर स्पेस सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग की गई। राजस्थान आइटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा व स्पेस किड्ज, चेन्नई की सीईओ डॉ. श्रीमेथी केशन की मौजूदगी में इन सैटेलाइट का छोड़ा गया। एक सैटेलाइट दुबई में रहने वाले 12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने बनाया है, दूसरा चेन्नई में बनाया गया है। गुरुवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तथा 27 को और नियर सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगी। डॉ. केशन ने बताया कि दोपहर एक बजे दुबई से आए सैटेलाइट को लॉन्च किया गया। दूसरा सैटेलाइट 3 बजे छोड़ा गया। इसे 9वीं के विद्यार्थी ने बनाया है।
डॉ. केशन ने बताया कि राजस्थान सरकार के सहयोग से इनकी लॉन्चिंग की गई है। नियर स्पेस सैटेलाइट आसमान में पहुंचे तो हर किसी ने ताली बजाई और युवा वैज्ञानिकों ने एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जताई।
राजस्थान 'डिजिफेस्ट-बीकानेर’ का हुआ आगाज
गौरतलब है कि ‘डिजिटल राजस्थान‘ की परिकल्पना को साकार करने और सूचना प्रोद्योगिकी में युवा प्रतिभाओं के नवाचारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ‘राजस्थान डिजिफेस्ट‘ के चौथे संस्करण ‘राजस्थान डिजिफेस्ट-बीकानेर‘ का बुधवार को शानदार आगाज हुआ। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय और आईटीआईपरिसर में आयोजित किए जा रहे इस फेस्ट के पहले दिन ही युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे इस फेस्ट में बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आईटी एग्जीबिशन और आईटीआई परिसर में जॉब फेयर का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाली आईटी एग्जीबिशन को पांच अलग-अलग जोन में बांटा गया है। एक जोन में स्टार्टअप कंपनियों की स्टॉल लगाई गई है तो दूसरे जोन में सरकारी विभागों की डिजिटल प्रदर्शनी, तीसरे में स्मार्ट विलेज, चौथे में स्मार्ट सिटी और पांचवे में डिजिटल मनोरंजन को प्रदर्शित किया गया है।
Updated on:
26 Jul 2018 10:27 am
Published on:
26 Jul 2018 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
