13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीते के लिए पहले भगवान को बाद में जनता को लगाई धोक

बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बाद बीकानेर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने बुधवार को मंदिर-मंदिर, द्वारे द्वारे जाकर पहले भगवान के धोक लगाई बाद में जनता को धोका। वे सुबह प्रथम पूजनीय गजानंद गणेश के मंदिर गई। राज घराने के जूनागढ़ गणेश मंदिर गई। जूनागढ़ गणेश मंदिर की बीकानेर में मान्यता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan election 2018

Rajasthan election 2018


बीकानेर. भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बाद बीकानेर पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने बुधवार को मंदिर-मंदिर, द्वारे द्वारे जाकर पहले भगवान के धोक लगाई बाद में जनता को धोका। वे सुबह प्रथम पूजनीय गजानंद गणेश के मंदिर गई। राज घराने के जूनागढ़ गणेश मंदिर गई। जूनागढ़ गणेश मंदिर की बीकानेर में मान्यता है।

इसके बाद नागणेचेजी माता मंदिर में जाकर अपने जीत की अरदास की। वहां से एक के बाद एक मंदिरों में जाकर अपनी मनोकामना पूरी करने की अरदास की। बीकानेर में नगर सेठ की उपमा और जनास्था वाले लक्ष्मीनाथ मंदिर में भी सिध्दी कुमारी ने धोक लगाई। भाँडाशाह जैन मंदिर, जगराम जी की समाधि सहित अनेक मंदिरों में पूजा अर्चना की। बाद में देशनोक करणीमाता मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की। इन मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद वे अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच गई। मंदिरों में दर्शनों के बाद सबसे पहले सिध्दी कुमारी ने गंगाशहर चोरडिया चौक में चुनाव प्रचार शुरू किया। इस दौरान उनके साथ शहर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी रहे। सिद्धि कुमारी १९ नवंबर को सुबह १० बजे नामांकन दाखिल करेंगी।