
Rajasthan Election 2018 result in Bikaner Live Updates
बीकानेर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि लगातार तीसरी बार विधायक बनी है। इस बार चुनाव मैदान में उनके सामने कांग्रेस ने
यहां नोखा से पूर्व विधायक रहे कन्हैयालाल झंवर को मैदान में उतारा था। कड़े मुकाबले में सिद्धि कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी झंवर को ७ हजार मतों से पराजित किया। गौरतलब है कि सिद्धि कुमारी बीकानेर राजपरिवार से है। वर्ष २००८ से बीजेपी में सिद्धि कुमारी को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा था, तब से अब तक सिद्धि कुमारी लगातार तीसरी बार भी जीती है।
कल्ला ने डॉ.जोशी की रोकी हैट्रिक
बीकानेर पश्चिम से लगातार दो बार विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी डॉ. गोपालकृष्ण जोशी अपनी हैट्रिक करने की तैयारी कर रहे थे,
लेकिन उनके सामने खडे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी.कल्ला ने कड़े मुकाबले में हरा कर उनकी हैट्रिक रोक दी। बीकानेर पश्चिम
की यह सीट चुनाव से पहले कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर बडे विवाद को लेकर आई। यहां से कांग्रेस ने पहले यशपाल
गहलोत को टिकट दिया। फिर कल्ला समर्थकों के विरोध के कारण कांग्रेस ने यशपाल गहलोत का टिकट काटते हुए डॉ. बी
डी कल्ला को टिकट दिया। डॉ. कल्ला ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि यह मेरी नहीं जनता की जीत है। बीकानेर को शैक्षणिक हब
बनाने व रेल फाटकों की समस्या को हल करने के प्रयास किए जाएंगे। इस जीत का श्रेय जनता को देंगे। उन्होनें कहा कि पार्टी
ने एक बार फिर मुझ पर विश्वास जताया है। ओर जनता ने पार्टी का विश्वास कायम रखने में मेरा पूरा सहयोग किया है। उन्होने कहा
कि दस सालों में जो कार्य पश्चिम क्षेत्र में नही हुए है। उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।
Published on:
11 Dec 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
