20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव ड्यूटी पर आरएसी जवान नहीं देख सकेंगे मोबाइल

बीकानेर. मोबाइल फोन का उपयोग भले ही जीवन में अहम हो गया हो, लेकिन राजस्थान आम्र्ड बटालियन में तैनात कार्मिकों व जवानों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग भारी पड़ सकता है। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन की घंटी बजने या उपयोग करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

2 min read
Google source verification
election news

Rajasthan election- ADG instructions for election


जयप्रकाश गहलोत
बीकानेर. मोबाइल फोन का उपयोग भले ही जीवन में अहम हो गया हो, लेकिन राजस्थान आम्र्ड बटालियन में तैनात कार्मिकों व जवानों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग भारी पड़ सकता है। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन की घंटी बजने या उपयोग करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

इस संदर्भ में आम्र्ड बटालियन जयपुर के पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक के. नरसिम्हा राव ने पांच नवंबर को परिपत्र जारी किया है। इसमें प्रदेश के सभी बटालियन के कमांडेंट को इसकी पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों के मुताबिक क्वार्टर गार्ड तथा अन्य संतरी ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी अक्सर फोन में व्यस्त रहते हैं, जिससे उन्हें आसपास की स्थिति का भान नहीं रहता। सतर्कता वाली ड्यूटी पर इस प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

जवानों को किया पाबंद
क्वार्टर गार्ड और पहरे पर तैनात होने वाले जवान ड्यूटी के दो घंटे के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यालय से मिले निर्देशों से अवगत करा दिया है। निर्देशों की पालना नहीं करने वाले जवानों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राशि डोगरा, कमांडेंट, १०वीं बटालियन आरएसी बीकानेर

आरएसी जवानों को ये दिए निर्देश
वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति व सक्षम की अनुमति के बिना मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे।
कार्यालय में उपस्थिति से पहले मोबाइल फोन साइलेंट अथवा स्विच ऑफ मोड पर रखें।
परिवारजन व परिचित विशेष परिस्थितियों को छोड़कर ड्यूटी में समय अनावश्यक कॉल नहीं करें।
हथियार के साथ ड्यूटी करते समय मोबाइल ध्यान भंग की स्थिति पैदा करता है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है।
राजकीय वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो।
दैनिक पीटी, परेड, इंडोर कक्षाओं के समय जवानों के पास मोबाइल पाए जाने पर अनुशासनात्क कार्रवाई की जाए।
क्वार्टर गार्ड व पहरे पर तैनाती की अवधि दो घंटे होती है। ऐसे में नियोजन के समय संतरी का मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर हो या बंद कर गार्ड कमांडर के पास जमा करवाया जाए।

इसलिए पड़ी जरूरत
प्रदेश में पिछले एक साल में चार घटनाएं ऐसी हुई, जिसमें पुलिस जवान खुद के हथियार से घायल हो गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। इनके मद्देनजर अब ड्यूटी पर तैनात आरएसी जवानों के मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग