21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव नहीं लडऩा पार्टी का निर्णय : देवीसिंह भाटी

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी ने बीते एक साल में कई बार चुनाव नहीं लडऩे की सार्वजनिक रूप से घोषणा कर चुके है। श्रीकोलायत विधानसभा से सात बार विधायक रहने के चलते वे इस क्षेत्र से पार्टी की टिकट के निर्विवादित दावेदार थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Devi singh bhati

Devi singh bhati

बीकानेर . भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी ने बीते एक साल में कई बार चुनाव नहीं लडऩे की सार्वजनिक रूप से घोषणा कर चुके है। श्रीकोलायत विधानसभा से सात बार विधायक रहने के चलते वे इस क्षेत्र से पार्टी की टिकट के निर्विवादित दावेदार थे। परन्तु टिकट की सूची में उनकी पुत्रवधू का नाम सामने आने के बाद सोमवार को भाटी ने कहा कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन राजनीति करते रहेंगे।
बीकानेर स्थित निवास पर भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के कहने पर उन्होंने चुनाव नहीं लडऩे का निर्णय किया है। राजनीति में नए चेहरों को मौका मिलना चाहिए। इससे पार्टी और मजबूत होगी।


चुनाव घोषणा पत्र के लिए भेजे सुझाव
बीकानेर. विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयार किए जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र में बीकानेर देहात क्षेत्र की समस्याओं, मांगों को शामिल करने के लिए देहात कांग्रेस कमेटी ने कई सुझाव भेजे है। देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक विकास व सुविधाओं को लेकर सुझाव कांग्रेस पार्टी चुनाव घोषणा समिति अध्यक्ष हरीश चौधरी को भेजे गए है।

इनमें नाई (सैन), प्रजापत (कुम्हार), सुथार (विश्वकर्मा) तथा स्वर्ण (सुनार) सहित विभिन्न समाजों के लिए केश-कला बोर्ड, माटी-कला बोर्ड, हस्त-कला बोर्ड, स्वर्ण-कला बोर्ड का राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर गठन कर इनके अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाए। इन समाजों के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क भूमि आवंटित करना, जिले में हस्त स्वर्ण शिल्प का जड़ाउ, कुन्दन, मीना ज्वैलरी क्लस्टर स्थापित करना, कच्ची बस्ती बोर्ड-आयोग का गठन करना, अन्य वंचित समाजों को आवश्यकता अनुसार सामुदायिक भवन-छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करना, देवस्थान विभाग के मन्दिरों में खाली पड़ी जमीनों पर उन्नत बाजार विकसित करना सहित अन्य सुझाव भेजे गए हैं।