
rajasthan election : Innovation for voting
बीकानेर. विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग कई नवाचार कर रहा है। ईवीएम के साथ पहली बार वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा, वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं। पहले मतदान केन्द्रों पर मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए जहां गत्ते के कम्पार्टमेंट का उपयोग किया जाता था, अब इस बार प्लास्टिक कोटेड प्रिंटेड कम्पार्टमेंट का उपयोग किया जाएगा।
इस कम्पार्टमेंट के पीछे खडे़ होकर मतदाता मतदान करेंगे। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के १५७५ मतदान केन्द्रों के लिए प्रिंटेड प्लास्टिक कोटेड कम्पार्टमेंट बीकानेर पहुंच गए है। कम्पार्टमेंट पर विधानसभा क्षेत्र का नाम, मतदान केन्द्र संख्या, मतदान की दिनांक की जानकारी प्रिंटेड है।
हर बूथ पर एक
मतदान के दौरान ईवीएम और वीवीपैट के आगे लगाने के लिए हर मतदान केन्द्र में एक प्लास्टिक कोटेड कम्पार्टमेंट का उपयोग होगा। अधिकारियों के अनुसार ये कम्पार्टमेंट दो आकार में है। एक ईवीएम व वीवपैट के आगे छोटा और दो ईवीएम व वीवीपैट के लिए बड़े साइज का कम्पार्टमेंट उपयोग में लिया जाएगा।
जिलेभर में मतदान केन्द्र
जिले में खाजूवाल विधानसभा क्षेत्र में २२३, बीकानेर पश्चिम में १८८, कोलायत में २६१, लूणकरनसर में २२५, श्रीडूंगरगढ़ में २३१, नोखा में २५२ तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में १९५ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहां इन कम्पार्टमेंट का उपयोग होगा।
Published on:
28 Nov 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
