17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी मतदाता पर्ची लाने पर ही कर सकेंगे मतदान

बीकानेर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान मतदान की समस्त जानकारी ले कर्तव्य निर्वहन के लिए तैयार रहे। डॉ. गुप्ता मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दल कार्मिकों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में कर्मचारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान दल चुनाव आयोग के नियम, निर्देश, आदर्श आचार संहिता के साथ ही ईवीएम, वीवीपैट की पूर्ण जानकारी हों। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता पर्ची लाने पर वोट देने दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan election : Training of polling staff employees

Rajasthan election : Training of polling staff employees


बीकानेर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान मतदान की समस्त जानकारी ले कर्तव्य निर्वहन के लिए तैयार रहे। डॉ. गुप्ता मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान दल कार्मिकों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में कर्मचारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदान दल चुनाव आयोग के नियम, निर्देश, आदर्श आचार संहिता के साथ ही ईवीएम, वीवीपैट की पूर्ण जानकारी हों। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता पर्ची लाने पर वोट देने दिया जाएगा।

उन्होंने पीठासीन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एके पिल्लई ने वीवीपैट की कार्यप्रणाली बताई। विधानसभा चुनाव में मतदाता संतुष्टि के लिए पहली बार वीवीपैट व्यवस्था की गई। इसके तहत मतदाता के ईवीएम पर अपनी पंसद के प्रत्याशी के सामने का बटन दबाने के साथ ही लाल लाइट जलने के दौरान पास ही रखी वीवीपैट मशीन में पर्ची पर प्रत्याशी का नाम, क्रम संख्या, चुनावचिन्ह देख सकेंगे। पर्ची सात सेकंड बाद बॉक्स में चली जाएगी। मास्टर ट्रेनर वाईवी माथुर ने स्लाइड, पावर प्वाइट प्रजेंटेशन, ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर दलों को जानकारी दी।