1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन के लिए एक और मौका मिला, चूके नहीं मिलेंगे हजारों रुपए

Gargi Puraskar Yojana : गार्गी पुरस्कार योजना में आवेदन के लिए एक और मौका मिला है। आवेदन के लिए पोर्टल को 31 मई तक खोल दिया है। प्रोत्साहन राशि के रूप में बालिका शिक्षा के लिए हजारों रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Another Chance to Apply Last Date is near donot miss it get thousands rupees

गार्गी पुरस्कार योजना

Gargi Puraskar Yojana : गार्गी पुरस्कार योजना की पहली व दूसरी किश्त तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए वर्ष 2023-24 में अभी तक प्रदेश की 96 हजार बालिकाओं ने आवेदन नहीं किया है। ऐसे में बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने आवेदन का एक और मौका देते हुए पोर्टल को 31 मई तक खोल दिया है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के लिए सरकार ने यह पुरस्कार योजना शुरू कर रखी है। इसमें स्कूली प्रतिभावान छात्राओं की सूची बालिका शिक्षा फाउंडेशन को उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही पुरस्कार के लिए उनसे ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है। इस बार 96 हजार 997 बालिकाओं ने आवेदन नहीं किया है। इस वजह से पुरस्कार की पहली और दूसरी किश्त तथा बालिका प्रोत्साहन राशि जारी करने में विलंब हो रहा है। अब वंचित छात्राएं 31 मई तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकती है।

यह है पुरस्कार योजना

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1998 से गार्गी पुरस्कार व वर्ष 2008 से बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार हर साल वर्ष वसंत पंचमी पर दिए जाते है। गार्गी के लिए सीनियर हायर सैकंडरी में 75 प्रतिशत या इससे अंक पाने वाली छात्राओं का चयन किया जाता है। उन्हें पांच हजार रुपए की राशि पुरस्कार में दी जाती है। बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दसवीं में 75 प्रतिशत या फिर इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को तीन हजार रुपए दिए जाते हैं।

पुरस्कार का नाम - पात्र छात्राएं-आवेदन-डीबीटी से लाभ - शेष आवेदन

गार्गी पुरस्कार (प्रथम किश्त) - 79003 54028 53946 24975
गार्गी पुरस्कार (दूसरी किश्त) - 63275 33710 33594 29565
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार - 110992 68535 68456 42457
कुल - 253270 156273 155996 96997

एक और मौका - तेजपाल मूंड

बालिका शिक्षा फाउंडेशन उप सचिव तेजपाल मूंड ने कहा, जो बालिकाएं प्रतिभावान है और किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाई, उन्हें एक और मौका दिया गया है। आवदेन के लिए 31 मई तक पोर्टल खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद होंगे! शिक्षामंत्री मदन दिलावर का आया बड़ा बयान