
इवेंट
बीकानेर . शंभू-शेखर सकसेना सामाजिक विकास संस्थान ने शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित आठवें राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में साहित्य का राज्यस्तरीय पुरस्कार जयपुर की वीणा चौहान तथा पत्रकारिता का राज्यस्तरीय सम्मान राजस्थान पत्रिका के नागौर संस्करण के डीडवाना में कार्यरत पत्रकार जहीर अब्बास को दिया गया।
समारोह में पत्रकारिता का विशिष्ट पुरस्कार बीकानेर के पत्रकार रवि विश्नोई, साहित्य का विशिष्ट पुरस्कार डॉ. शंकरलाल स्वामी को दिया गया। अतिथियों ने राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों को 50 ग्राम चांदी का मेडल, 5100 रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विशिष्ट पुरस्कार श्रेणी में 50 ग्राम चांदी का मेडल, 3100 रुपए नकद तथा श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मिलती है प्रेरणा
समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि शंभू-शेखर सकसेना जैसी विभूतियों से हमें अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि लूणकरनसर के विधायक मानिक चंद सुराणा, महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ बिजारणिया, महापौर नारायण चोपड़ा,
अध्यक्ष पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा, मुख्य वक्ता कवि और साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद, पत्रकार लक्ष्मण राघव, संस्थान की सचिव रेणु सकसेना, नेहा सकसेना, संजय पुरोहित आदि ने भी विचार व्यक्त किए। राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेन्द्र खडग़ावत ने पुरस्कारों की घोषणा को समाज में प्रेरणादायी बताया।
पोस्टर-बैनर का लोकार्पण
बीकानेर. श्री मैढ़ क्षत्रिय युवा स्वर्णकार समाजसेवी संस्था की ओर से स्वर्णकार सामूहिक विवाह 23 नवम्बर को होने वाले सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष हनुमानप्रसाद कड़ेल, ओमप्रकाश बूटण, श्यामसुंदर धूपड़, दिनेश मौसूण, मेघराज मौसूण, जगदीश प्रसाद अग्रोया, कन्हैयालाल लावट, समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिन्होंने सामूहिक विवाह बैनर एवं पोस्टर का लोकार्पण किया। उधर स्वर्णकार सामूहिक विवाह की टीम ने अध्यक्ष हनुमानप्रसाद कड़ेल के साथ जोधपुर क्षेत्र में सामूहिक विवाह का प्रचार-प्रसार किया और सामूहिक विवाह के लिए प्रोत्साहित किया। जोधपुर संभाग का प्रभारी भोजराम भामा को नियुक्त किया।
Published on:
19 Nov 2017 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
