
सपरिवार मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे शहरवासी
बीकानेर. अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट, न्यू मीडिया और ९५ एफ.एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से शहरवासियों के लिए राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर २०२१ (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में जहां व्यापारी वर्ग के लिए अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का बेहतरीन मौका है वहीं उपभोक्ताओं के लिए नए उत्पाद किफ ायती दरों पर उपलब्ध हैं। मेले में खरीदारी करने के लिए शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। सपरिवार लोग अपनी पसंद को चुनने के लिए शनिवार को पहुंचे। साथ ही खाने पीने व झूलों का भी आनन्द ले रहे हैं। फूड जोन में लोग कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द ले रहे हैं।फेयर में बीकानेर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी व मनोरंजन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपने विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। राज्य व अनेक प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाए हैं।
झूलों पर रेलमपेल
फेयर में कई तरह के झूले लगेंगे। इनमें रोमांचक ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, रेंजर, बोन्सी, ट्रम्बलिंग, चांद-तारा और ब्रेक डांस सहित बच्चों के लिए भी कई तरह के झूले लगे हैं। मेला स्थल पर थार स्टार एन्टरप्राइजेज अधिकृत डीलर टाटा पावर सोलर की स्टॉल पर ग्राहकों के लिए पांच सालों के लिए फ्री सर्विस एवं एक साल फ्री सोलर बीमा दी जा रही है। इसके अलावा नेचर फ्रेश की आइसक्रीम भी बच्चों व युवतियों के लिए खास आकर्षण बनी हुइ्र है। स्ट्रोब्रेरी, रेनबो, बटर स्कॉच, चाकलेट क्रॉन, आइसक्रीम केक की प्रति रूझान देखने को मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए ९९२८४७३७३६ पर संपर्क कर सकते हैं। पार्किंग मैदान परिसर मेंट्रेड फेयर में आने वाले सभी आगन्तुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सार्दुल क्लब मैदान के अंदर रखी गई है। मैदान के बाहर पार्किंग नहीं की जाएगी।
Published on:
23 Nov 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
