18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ़ू ड जॉन और झूलों पर रही जबरदस्त रेलमपेल

-95 एफ .एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर  

less than 1 minute read
Google source verification
फ़ू ड जॉन और झूलों पर रही जबरदस्त रेलमपेल

फ़ू ड जॉन और झूलों पर रही जबरदस्त रेलमपेल

बीकानेर. सादुल क्लब मैदान में चल रहे अजमेर एम्ब्यूसमेन्ट ए न्यू मीडिया और 95 एफ..एम. तड़का (ए यूनिट ऑफ राजस्थान पत्रिका) मीडिया पार्टनर की ओर से मेले में खरीदारी के लिए शहर के लोग उमड़ रहे हैं। रविवार को मेले में भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ़ उठाया।
हर स्टाल पर लोग खरीदारी के लिए कतार लगा रहे थे। राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर 2021 (मेट्रो ड्रीमलैण्ड) मेले में खरीदारी करने के लिए लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। मेले में बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण गगनचुंबी झुले हैंए जहां शाम के समय बच्चों के साथ परिवारों की भीड़ उमड़ रही है।
झूलों के साथ.साथ मेले में पहुंचने वाले खाने.पीने की स्टॉलों का भी आनन्द ले रहे हैं। मेला स्थल पर थार स्टार एन्टरप्राइजेज अधिकृत डीलर टाटा पावर सोलर की स्टॉल पर ग्राहकों के लिए पांच सालों के लिए फ्री सर्विस एवं एक साल फ्री सोलर बीमा दी जा रही है। इसके अलावा नेचर फ्रेश की आइसक्रीम भी बच्चों व युवतियों के लिए खास आकर्षण बनी हुइ्र है। स्ट्रोब्रेरीए रेनबोए बटर स्कॉचए चाकलेट क्रॉनए आइसक्रीम केक की प्रति रूझान देखने को मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए ९९८२४७३७३६ पर संपर्क कर सकते हैं। पार्किंग मैदान परिसर मेंट्रेड फेयर में आने वाले आगन्तुकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सार्दुल क्लब मैदान के अंदर रखी गई है।