Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान समाचार: 18 विषयों के 10 हजार 515 वरिष्ठ अध्यापकों का पदोन्नति के लिए चयन

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 18 विषयों के 10 हजार 515 वरिष्ठ अध्यापकों के व्याख्याता के रूप में चयन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन वरिष्ठ अध्यापकों का वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 की रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया है।

2 min read
Google source verification
teacher promotion

बीकानेर। अजमेर में शिक्षा विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति ने वरिष्ठ अध्यापकों को विषयों में योग्यता अनुसार व्याख्याता के रूप में पदोन्नति के लिए सूची तैयार कर अभिशंसा निदेशालय को भेज दी है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 18 विषयों के 10 हजार 515 वरिष्ठ अध्यापकों के व्याख्याता के रूप में चयन करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा निदेशक ने इन वरिष्ठ अध्यापकों का वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 की रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया है। इनके पदस्थापन के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। अब तक पदस्थापन आदेश काउंसलिंग के माध्यम से जारी किए जाते रहे है। इस बार भी पदस्थापन काउंसलिंग के माध्यम से करने की संभावना है। काउंसलिंग कार्यक्रम निदेशालय की ओर से जारी किया जाएगा।

अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के बाद काउंसलिंग संभावित

निदेशालय सूत्रों के अनुसार अभी स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाओं में बाधा नहीं हो इसलिए काउंसलिंग परीक्षा सम्पन्न होने के बाद कराई जाएगी। अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं 24 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। संभावना है अवकाश अवधि में काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।

26 शिक्षकों का भाग्य लिफाफों में बंद

विभागीय जांच लंबित होने तथा अन्य कारणों से 26 वरिष्ठ अध्यापकों के पदोन्नति आदेश बंद लिफाफों में रखे गए है। इनकी जांच निस्तारित होने अथवा प्रकरण निस्तारण के बाद लिफाफे खोले जाएंगे। इसके साथ ही 12 शिक्षकों के प्रतिकूल प्रविष्टियां होने पर समुचित निर्णय नहीं होने, एसीआर प्राप्त नहीं होने से पदोन्नति स्थगित करने का निर्णय पदोन्नति समिति ने किया है। साथ ही 102 शिक्षकों को विभिन्न कारणों से चयन के अनुपयुक्त माना गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 2000 से अधिक सरकारी विद्यालयों के लिए गुड न्यूज

18 विषयों में व्याख्याता पदों पर चयन पर एक नजर