6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर छाया अंधेरा: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, परिजनों की चीतकार से रो पड़ा पूरा गांव

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
bikaner_accident.jpg

श्रीडूंगरगढ़/सूडसर।

Rajasthan Road Accident: हाइवे पर सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत हो गई और एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। बीकानेर बाईपास के पास एक ट्रक ओर कैम्पर गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैम्पर चकनाचूर हो गई और इसमें सवार दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इसी में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीबीएम के आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसे में 22 वर्षीय युवक मनीष पुत्र हनुमान निवासी टेऊ सूडसर और उसके 35 वर्षीय मामा हरिराम पुत्र शेराराम निवासी देराजसर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरिराम का भतीजा देराजसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र भूराराम की हालत भी गंभीर बनी हुई है।


तीनों मनीष की वर्कशॉप से किसी ट्यूबवैल पर सामान पहुंचाने निकले थे। सामान देने के बाद आपस में विचार कर आगे दो दिन की छुट्टी देखते हुए वर्कशॉप का कुछ सामान लेने बीकानेर जाने के लिए रवाना हो गए। रास्ते में रायसर के आगे 8.40 बजे दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद देराजसर व टेऊ, सूडसर दोनों गांवों में माहौल गमगीन हो गया है।


दोनों परिवारों के घरों में कोहराम मचा

घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों के घरों में कोहराम मच गया। हर एक ग्रामीण दीपावली त्यौहार के दिन हुए ऐसे दर्दनाक हादसे पर काल को कोस रहा है। नम आंखों से अनेक ग्रामीण परिवार जनों को सांत्वना देने पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो भाईयों में छोटे मनीष ने वर्कशॉप का काम संभाल लिया था और दादी बुढ़ी आंखों से अपने पोते के विवाह के सपने बुन रही थी।


मासूम बेटे बार-बार अपने पिता को खोज रहे

माता-पिता व मनीष की बहनों की चीत्कार से हर एक ग्रामीण की आंखें नम हो गई है। वहीं उसके युवा मामा हरिराम के दो मासूम बेटे बार-बार अपने पिता को खोज रहे है। बच्चों को कोई जवाब देते नहीं बन रहा है। हरिराम की पत्नी व मां बेसुध हो गई। वहीं परिजन भतीजे ओमप्रकाश के ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहें है।


यह भी पढ़ें : बेकाबू पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार बैंक के लोन मैनेजर की मौत