
Rajasthan Patrika New Year Carnival
बीकानेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से शहरवासियों के लिए न्यू ईयर कार्निवल का आगाज स्थानीय सार्दुल क्लब मैदान पर 2२ दिसम्बर को होगा। कार्निवल ३१ दिसम्बर तक चलेगा। बड़ी संख्या में स्टॉल्स के साथ शुरू होने वाले कार्निवल में स्टॉल बुकिंग के लिए व्यापारी उत्साहित है। स्टॉल्स बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ आधार पर की जा रही है।
न्यू ईयर कार्निवल में लोग परिवार सहित नववर्ष के लिए खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। मेले में एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। फूड जोन में लोग कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द ले सकेंगे।कार्निवल में बीकानेर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीदारी व मनोरंजन का लुत्फ उठाने पहुंचेंगे। मेले में स्थानीय व्यापारी भी अपने विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। राज्य व अनेक प्रांतों के व्यापारी भी अपने-अपने इलाके के खास उत्पाद मेले में लाएंगे। न्यू ईयर कार्निवल में विशाल डोम में विभिन्न तरह के उत्पाद सजेंगे। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए ९३५१२०५५२३ व ७९७६१०३६१९ पर संपर्क कर सकते हैं।
आकर्षक झूले लगेंगे
कार्निवल में कई तरह के झूले लगेंगे। इनमें रोमांचक ज्वाइंट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, रेंजर, बोन्सी, ट्रम्बलिंग, चांद-तारा और ब्रेक डांस सहित बच्चों के लिए भी कई तरह के झूले लगेंगे।
कई उत्पाद मिलेंगे
नववर्ष की खरीदारी के लिए गीजर, रूम हीटर, किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, परफ्यूम क्रॉकरी, फैशन, फिटनेस, कंप्यूटर खिलौने, फर्नीचर, गद्दे, सोफे आदि घरेलू उपयोग के उत्पादों की विशाल व लेटेस्ट रेंज मिलेगी। इसके अलावा मेले में पुस्तकें, बैंक, वित्त, बीमा, प्रोपर्टी, एजुकेशन संबंधी स्टॉल पर उत्पादों की विशाल रेंज आकर्षण का केन्द्र होंगी। मेले की तैयारी शुरू हो गई है।
रविवार सुबह 'हमराह' बनेंगे शहरवासी
बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के शहर को स्वस्थ और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के अभियान के तहत रविवार सुबह सात बजे वृंदावन पार्क सेक्टर-४, आदर्श विद्या मंदिर के सामने 'हमराह' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही योग व अन्य गतिविधियों से स्वस्थ बीकाणा की परिकल्पना को मूर्तरूप दिया जाएगा। इस अवसर पर उच्च रक्तचाप व मधुमेह की नि:शुल्क जांच की जाएगी। साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से खिलाड़ी शारीरिक अभ्यास करेंगे। युवा सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी लेंगे। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक विभिन्न आसनों से बीमारियों के निवारण के बारे में बताएंगे। एक साथ योग में भी भागीदारी निभाएंगे। साथ ही स्वस्थ बीकाणा के लिए भी शपथ लेंगे। 'हमराह' कार्यक्रम में बीकानेर के लोग भागीदारी निभाएंगे। इसमें महर्षि पतंजलि योग संस्थान व वृंदावन पार्क समिति सहयोगी रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए ९३५१२०५५२३ पर संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
30 Nov 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
