13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार होगा पाइ ओलम्पिक खेलों का आगाज

पाइ और हिन्दुस्तान जिंक की प्रस्तुतिआरएसवी ग्रुप प्रायोजकसर्वाधिक प्रतिनिधित्व के साथ सबसे अधिक मैच जीतने पर मिलेगी सुपर स्कूल ट्रॉफी

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan patrika PIE olympic in bikaner

शानदार होगा पाइ ओलम्पिक खेलों का आगाज

बीकानेर. शहर में होने वाले पाइ ओलम्पिक को लेकर स्कूली विद्यार्थी अपना दमखम दिखाने के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। ओलम्पिक में भाग लेने के लिए स्कूल के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि १० जनवरी है। हिन्दुस्तान जिंक और पत्रिका इन एजुकेशन (पाइ) की संयुक्त मेजबानी में बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन के प्रायोजक के रूप में आरएसवी गु्रप बीकानेर भूमिका निभाएगा। जिले के इस सबसे बड़े खेल आयोजन का आगाज शानदार तरीके से होगा। खेलों की शुरुआत खिलाडिय़ों के शानदार मार्च पास्ट के साथ होगी। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी स्कूल के बैनर और यूनिफॉर्म पहन कर मार्च पास्ट में शामिल होंगे।

पाइ ओलंपिक में कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं है एवं केवल स्कूली विद्यार्थी ही इसमें भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए मो. ९३५१२०५५२३ पर संपर्क कर सकते हैं।

विजेताओं को मिलेंगे पदक
प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स (१००, २००, ४००, ८०० मीटर, चार गुणा १०० मीटर और चार गुणा ४०० मीटर रिले दौड़, लॉन्ग जम्प, हाइ जम्प, शॉटपुट व जैवेलियन थ्रो) के अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबाल, कबड्डी, स्केटिंग, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कुश्ती, खो-खो, शतरंज, तीरंदाजी, शूटिंग, जूडो, कूडो और रस्साकस्सी जैसे खेल शामिल किए जाएंगे। सर्वाधिक प्रतिनिधित्व के लिए सबसे अधिक मैच जीतने पर सुपर स्कूल ट्रॉफी (पाइ स्कूल ओलम्पिक ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर) दी जाएगी। आयोजन में विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक भी
दिए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन
पाइ स्कूल ओलिम्पिक में भागीदारी करने के लिए किसी भी तरह का पंजीकरण शुल्क नहीं रखा गया है। खिलाडिय़ों के पंजीकरण के लिए स्कूल को अधिकृत किया गया है। इसमें १४ वर्ष आयु वर्ग में कक्षा ६ से ८ तक और १८ वर्ष आयु वर्ग में कक्षा ९ से १२ तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।