6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर राजपरिवार की राजकुमारी थी सुशीला कुमारी

डूंगरपुर राजपरिवार की राजकुमारी थी सुशीला कुमारी

less than 1 minute read
Google source verification
66.jpg

बीकानेर की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। Rajmata Sushila Kumari का शुक्रवार देर रात लालगढ़ स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। राजमाता सुशीला कुमारी काफी समय से सामान्य रूप से अस्वस्थ चल रही थी। यह बीकानेर के पूर्व महाराजा डॉ. करणी सिंह की पत्नी थी। डूंगरपुर राज परिवार की राजकुमारी थी। पूर्व विधानसभा की विधायक सिद्धि कुमारी राजमाता सुशीला कुमारी की पौत्री है। राजमाता का अंतिम संस्कार रविवार को होगा। इनकी पार्थिव देह जूनागढ़ में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। राजपरिवार की रीति नीति के तहत ही उनका अंतिम संस्कार होगा। राजमाता के निधन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने शोक सवेदनाएं व्यक्त की।


1929 में हुआ था जन्म
राजमाता सुशीला कुमारी का जन्म 1929 में डूंगरपुर राज परिवार में हुआ। वह राजसिंह डूंगरपुर की बहन थी। उनका विवाह बीकानेर राजपरिवार में हुआ। महाराजा करणी सिंह बीकानेर से 1952 से 1977 तक सांसद भी रहे। उनकी पोती सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व विधानसभा से पिछले तीन चुनावों में लगातार विधायक है।