
Poonarasar Hanuman Temple
श्रीडूंगरगढ़. यहां पूनरासर हनुमानजी मन्दिर के ३००वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में पुजारी ट्रस्ट की ओर से पूनरासर धाम पर चल रही संगीतमयी राम कथा के छठे दिन सोमवार को भगवान राम का बाल्यकाल व ताड़का वध का वृतांत सुनाया। कथा वाचक संत मुरलीाधर ने गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु और भगवान पर अटूट विश्वास जीवन की ताकत बन जाती है।
अहिल्या उद्धार की कथा में कहा कि जिसका कोई सहारा नहीं होता है उसका सहारा बनकर भगवान उसे शरण में ले लेते हैं। कलियुग में राम नाम ही जीवन सुधारने का आधार है। किसी मंत्र जाप के लिए विधिविधान की जरूरत होती है, लेकिन राम नाम जप कभी भी कहीं भी किया जा सकता है। राम का नाम जपने एवं सुनने से मनुष्य को मुक्ति का मार्ग मिल जाता है। संत ने अहंकार को मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। जहां अहंकार है, वहां पतन भी निश्चित है। जिस जगह राम नाम का संकीर्तन होता है, वो जगह तीर्थ धाम बन जाती है।
अस्पताल में विश्रामगृह व प्याऊ का लोकार्पण
नापासर. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इंद्रचंद सोनी की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा प्याऊ व विश्राम गृह का निर्माण करवाया गया है। इनका उद्घाटन राजस्थान राज्य स्काउट गाइट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल, भाजपा नेता सुमित गोदारा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुरेंद्र चौधरी व नापासर एसएचओ चंद्रभान ने किया। कार्यक्रम में गोपीकिशन सोनी, नेमीचंद सोनीव नंदकिशोर सोनी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण दैया, संतलाल पूनिया, गिरधारीलाल सोनी, दुर्गाप्रसाद, सुशील कुमार, जसवंत दैया, जयनारायण सोनी, मूलचंद धूपड़ आदि उपस्थित थे।
कोर्ट परिसर में जल मंदिर शुरू
नोखा. यहां कोर्ट परिसर में सोमवार का मोहनलाल राठी की स्मृति में जल मंदिर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने किया। इसका निर्माण लीलादेवी राठी की प्रेरणा से किया गया है। इस मौके पर रोटरी क्लब बीकानेर के सदस्य भी मौजूद थे।
Published on:
26 Jun 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
