
बेटे के घर जा रही महिला को छोडऩे के बहाने गले की चेन छीन ले भागा
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बेटे के घर जा रही महिला को एक युवक बाइक पर बैठाकर छोडऩे के बहाने ले गया। महिला को सुनसान जगह पर बाइक रोककर महिला गले में पहली सोने की चेेन और सोने का लॉकेट छीन कर ले गया। घटना बुधवार शाम की है। वारदात की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं मुखबीरों की मदद से वारदात की सूचना मिलने के चार घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तारकर लिया।
गंगाशहर सीआइ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मोहता सराय शनिवार मंदिर के पास रहने वाली लिछमादेवी बुधवार शाम करीब सवा चार बजे अपने बेटे श्रवण गिरी के घर पैदल जा रही थी। तभी एक युवक बाइक पर आया और उसे छोडऩे का कहकर बाइक पर बिठा लिया। बाद में घर से पहले कुछ दूरी बाइक रोकी और महिला गले से सोने की चैन और लॉकट छीन कर भाग गया। महिला ने घर जाकर अपने बेटों को आपबीती सुनाई। इसके बाद करीक छह बजे पुलिस को वारदात की इत्तला दी गई।
चार घंटे में दबोचा आरोपी
सीआइ भारद्वाज ने बताया कि वारदात की इत्तला मिलने पर मुखबिर और पुलिस जवानों की मदद से पीडि़ता के बताए हुलिये के अनुसार आरोपी युवक की तलाश शुरू की गई। बाद में सीसीटीवी कैमरे में एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तब आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया। जेएनवीसी थाना क्षेत्र की आंबेडकर कॉलोनी गली नंबर दो निवासी निवासी अमजद (२०) पुत्र पुत्र सत्तार खां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की कोरोना जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएग।
Published on:
27 Jun 2020 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
