
अब कुलियों के समक्ष नहीं रहेंगी राशन की समस्या
बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के अभियान ‘महामारी से महामुकाबला’ के तहत सेवाभावी लोग और स्वयं सेवी संस्थाएं जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने में जुटे हुए है। पत्रिका अभियान से प्रेरित होकर सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट की ओर से रविवार को रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले लोगों की मदद को लेकर राशन किट वितरित की गई। ट्रस्ट अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन में कुलियों के समक्ष आर्थिक संकट बना हुआ है। सुराणा के अनुसार ट्रस्ट की ओर से 15 कुलियों को राशन किट वितरित किए गए। आवश्यकता पडऩे पर ट्रस्ट की ओर से इन कुलियों की मदद के और भी प्रयास किए जाएंगे।
पत्रिका ने उठाई समस्या
लॉक डाउन के कारण प्रभावित हो चुकी रेल सेवाओं के कारण कुलियों के समक्ष रोजगार की समस्या बनी हुई है। पत्रिका की ओर से रविवार के अंक में ‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते... अब इनका कौन उठाए’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष सुराणा के अनुसार समाचार प्रकाशित होने के बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने तुरन्त गंभीरता दिखाते हुए ट्रस्ट को इन कुलियो की मदद करने के लिए कहा। सहायता के रूप में कुलियो को एक-एक राशन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जेठमल नाहटा, अशोक संचेती, मघाराम, मूलचंद, सुंदर वाल्मीकि, शिव मारू, विमल पारीक, चन्द्रशेखर शर्मा, किशन लाल डागा आदि उपस्थित रहे।
Published on:
31 May 2021 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
