
Settlements
शहर में बड़ी तादाद में व्याप्त कच्ची बस्तियों के भी लगता है अब अच्छे दिन आने वाले हैं। यहां पर भी नालियां और सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम ने बकायदा शहर की 58 कच्ची बस्तियों की सर्वे रिपोर्ट तैयार की है।
इस रिपोर्ट में ढांचागत विकास कार्य करवाने के लिए कौनसी बस्ती में कहां, कितना बजट खर्च होगा? इसकी पूरी प्लानिंग के साथ सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। इस सर्वे रिपोर्ट को राज्य सरकार के पास भेजकर विशेष बजट देने की मांग की जाएगी।
साथ ही सर्वे रिपोर्ट को केंन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पास भी भिजवाया जाएगा। यदि सब कुछ तय प्लानिंग के तहत हुआ तो कच्ची बस्तियों की सूरत बदल जाएगी और वे भी पॉश कॉलोनियों जैसी नजर आएंगी।
सर्वे रिपोर्ट में शामिल
शहर की कच्ची बस्तियों में हरिजन बस्ती शिवबाड़ी, रेगर बस्ती, हरिजन बस्ती शिव मंदिर के पीछे, अंबेडकर कॉलोनी, विनोबा हरिजन बस्ती, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़, मेघवाल मोहल्ला बड़ी गुवाड़, रानीसर बास, एमएस कॉलेज की पीछे, हरिजन बस्ती कोरिया बास, नायकान बस्ती हनुमान हत्था, मेघवाल मोहल्ला अमरसिंहपुरा, रामपुरा बस्ती, रानी बाजार मालीयान,
रेलवे टैंक के पास कच्ची बस्ती, फत्तीपुरा मेघवालान, खान कॉलोनी आईजी कॉम्पलैक्स के सामने, तेलियों की नई मस्जिद बस्ती, राजीव नगर सर्वोदय बस्ती, नायकान बस्ती नई लेन गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, कुम्हारों का बास पुरानी लेन गंगाशहर, रेगरान मोहल्ला भीनासर, हरिजन बस्ती भीनासर, मेघवाल बस्ती सुजानदेसर,
सुजानदेसर कच्ची बस्ती, मेघवालों का मोहल्ला भीनासर, लुहार कॉलोनी गंगाशहर पेट्रोल पंप के सामने, खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर, नखतबन्ना मंदिर कुम्हारों एवं मेघवालों का मोहल्ला, सालगनाथजी का धोरा, कुम्हार मोहल्ला भीनासर, हरिजन बस्ती पाबू चौक, घड़सीसर कच्ची बस्ती, मेघवाल ब्राह्मणों का मोहल्ला किसमीदेसर, इंडस्ट्रीयल एरिया भगवानपुरा, हरिजन बस्ती गोगागेट के पास, हरिजन बस्ती जीतूजी का कुआं, मोहल्ला पंचमुखा हनुमानजी, गफूर बस्ती, गुलजार बस्ती, राजीव नगर करमीसर रोड, कादरी कॉलोनी,
हरिजन बस्ती नत्थूसर गेट के बाहर, छोटा रानीसर बास, हमालों की बाड़ी, लालगुफा गोगागेट , हाफिज कॉलोनी, जीवननाथ की बगीची, हरिजन बस्ती करमीसर, नायकान बस्ती गोगागेट, दमामी मोहल्ला शीतला गेट, रानीसर मालियान, नत्थूसर बास मालियान मोहल्ला, सर्वोदय बस्ती नसिंग सागर, बंगला नगर, जस्सूसर गेट मालियान, भाटों एवं ओडो का बास और प्रताप बस्ती आदि शामिल हैं।
408 करोड़ रुपए का बनाया प्रपोजल
नगर निगम की ओर से शहर की कच्ची बस्तियों में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के लिए सड़क और नाली बनाने के लिए सर्वे किया गया है। सर्वे रिपोर्ट में बस्ती का क्षेत्रफल, सड़क और नाली की दूरी, सड़क पर अनुबंध व्यय,
नाली पर अनुबंध व्यय, कुल अनुमानित व्यय को शामिल किया गया है। मोटे तौर पर 58 कच्ची बस्तियों के लिए करीब 408 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार किया गया है। जिसे सरकार के पास भिजवाया जाएगा।
सर्वे पूरा, बजट के लिए करेंगे प्रयास
कच्ची बस्तियों के हालात को देखते हुए नगर निगम की कच्ची बस्ती सुधार समिति की बैठक में सर्वे करवाने का प्रस्ताव लिया था। सर्वे का काम पूरा हो गया, अब बजट के लिए प्रयास किए जाएंगे।
विनोद धवल, अध्यक्ष, कच्ची बस्ती सुधार समिति
सर्वे रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजेंगे
शहर में 58 कच्ची बस्तियों में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। अब रिपोर्ट को सरकार के पास भेजकर विशेष बजट देने की मांग की जाएगी।
आरके जायसवाल, आयुक्त, नगर निगम
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
