24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट की परीक्षा आज, बीकानेर संभाग में छह घंटे बंद रहेगी इन्टरनेट सेवाएं

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) बीकानेर में भी होगी। परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से 12:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी।

2 min read
Google source verification

बीकानेर . राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को बीकानेर में भी होगी। परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से 12:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 से 5 बजे तक होगी। इसके लिए बीकानेर जिले में स्कूल व कॉलेजों सहित करीब 60 सेंटर बनाए गए है। इसमें करीब साढ़े चौबीस हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के लिए काला-नीला पेन, मान्य पहचान पत्र की फोटोकॉपी तथा प्रवेश पत्र के साथ एक कलर फोटो लानी होगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घड़ी, चेन, कान के टॉप्स, पर्स, हैण्डबैग आदि के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। इसके लिए जिले में १५ उडऩदस्ते लगाए गए हैं।

निजी स्कूलों में सरकारी कर्मचारी
जिले में 42 निजी व 18 सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में सेंटर बनाए गए है। इन 42 निजी सेंटरों में सरकारी तथा अतिरिक्त केन्द्रावीक्षक लगाए गए हैं।

यह मिलेगा मानदेय
केन्द्रावीक्षक से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को मानदेय दिया जाएगा। इसके लिए एक पारी में 800 रुपए से लेकर 300 तथा दूसरी पारी में 1500 से लेकर 450 रुपए मिलेंगे। इसके लिए ५० रुपए अल्पाहार भत्ता मिलेगा।

परीक्षा के लिए स्पेशल बसें
रीट परीक्षा को देखते हुए रविवार को रोडवेज की स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। आगार मुख्य प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि केन्द्रीय बस स्टैण्ड से चूरू के लिए सुबह 5 बजे, सरदारशहर के लिए सुबह 6 बजे और हनुमानगढ़ के लिए सुबह 7 और 8 बजे परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।

संभाग में छह घंटे बंद रहेंगी इन्टरनेट सेवाएं
रीट की गोपनीयता और पारदर्शिता को देखते हुए रविवार को बीकानेर संभाग में छह घंटे इन्टरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। दो पारी में होने वाली परीक्षा के दौरान इन्टरनेट सेवा सुबह नौ से दोपहर बारह तथा दोपहर एक से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। साथ ही एसएमएस सेवा भी बंद रखी जाएगी।

संभागीय आयुक्त अनिल गुप्ता ने इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी किया। उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया कि टेलीकॉम कम्पनियों की ओर से संभाग के जिला कलक्टरों से अनुरोध किया था। एेसे में बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में निर्धारित अवधि में सोशल मीडिया और बल्क मैसेज बंद रहेंगे।