29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर पर रिपब्लिक डे का अलर्ट, आज रात से सेना शुरू करेगी ऑपरेशन सर्द हवा

राजस्थान में बीकानेर की पश्चिम सीमा पर इन दिनों रिपब्लिक डे अलर्ट चल रहा है। बीएसएफ मुख्यालय के निर्देश पर 26 जनवरी को देखते हुए दो दिन से बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner border news

प्रतीकात्मक तस्वीर

Opareshan Sard Hava: बीकानेर की पश्चिम सीमा पर इन दिनों रिपब्लिक डे अलर्ट चल रहा है। अब बुधवार रात से ऑपरेशन सर्द हवा शुरू किया जाएगा। इसके तहत बटालियन और सेक्टर मुख्यालय का जाब्ता भी बॉर्डर पर भेजा जाएगा। बीएसएफ मुख्यालय के निर्देश पर 26 जनवरी को देखते हुए दो दिन से बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया हुआ है। यह अभियान 28 जनवरी तक चलेगा।

ऑपरेशन सर्द हवा का विशेष अलर्ट बुधवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके बाद बॉर्डर पर गश्त व चौकियों में अतिरिक्त जाब्ते के साथ बीएसएफ के अधिकारी भी रात बिताएंगे। बटालियन मुख्यालय से अतिरिक्त हथियार और सर्विलांस उपकरण भी अलर्ट के तहत बॉर्डर पर रखे जाएंगे।

सर्दी के साथ इन दिनों रात में कोहरा भी छाया रहता है। ऐसे में सीमा पार से घुसपैठ या मादक पदार्थ व हथियार तस्करी की वारदात को अंजाम देने की आशंका रहती है। ऑपरेशन सर्द हवा पहले जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू कर 26 जनवरी के बाद तक चलाया जाता था। परन्तु साल दर साल इसकी अवधि को कम किया जा रहा है। अब यह गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले शुरू कर जनवरी के अंत तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भारत बॉर्डर पर मारे गए घुसपैठिए का शव लेने से पाकिस्तान ने किया इनकार; BSF को मिला था पाक परिचय पत्र