15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दशकों से चप्पल नहीं पहनने का संकल्प निभा रही है कंचन देवी

Bikaner News: गुरुदेव तुलसी को नंगे पैर देखकर आजीवन चप्पल नहीं पहनने का लिया था संकल्प

2 min read
Google source verification
चार दशकों से चप्पल नहीं पहनने का संकल्प निभा रही है कंचन देवी

चार दशकों से चप्पल नहीं पहनने का संकल्प निभा रही है कंचन देवी

चार दशक पहले गणाधिपति तुलसी के समक्ष जीवन भर नंगे पैर रहने का संकल्प आज भी भीनासर निवासी 85 वर्षीया कंचन देवी सेठिया निभा रही हैं। तेरापंथ धर्म संघ में आस्था रखने वाली कंचन देवी शनिवार को आचार्य महाश्रमण के दर्शन के लिए तेज धूप में नोखा रोड पर बिना चप्पल-जूते पहने खड़ी हुई थी ।

राजस्थान पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि करीब 40 वर्ष पहले गणाधिपति तुलसी उनके पति लिखमीचंद सेठिया के आग्रह पर घर पधारे थे। वहां उन्होंने कोई संकल्प लेने को कहा तो गुरुदेव को नंगे पैर देखकर मैंने उसी समय आगे का जीवन नंगे पैर ही रहने का निर्णय कर लिया।

धर्म संघ के आचार्यो की कृपा से यह संकल्प मै आज भी निभा पा रही हूं। पुत्रवधू बबीता सेठिया ने बताया कि मां को कपड़े के जूते भी लाकर दिए लेकिन इन्होंने पहनने से इंकार कर दिया। कंचन देवी के पुत्र मोहन सेठिया को यह चिंता है कि मां शुगर और बीपी की पेशेंट है और डॉक्टर कहते हैं कि इनके पैर नंगे नहीं रहने चाहिए। मां के संकल्प के आगे हम भी मजबूर हैं। कंचन देवी आज भी गुरुदेव के संकल्प का पालन कर रही हैं।

देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे श्रद्धालु, गंगाशहर में चल रही तैयारियां


बीकानेर. तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के बीकानेर शहर में प्रवास को लेकर प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के बीकानेर पहुंचने का क्रम जारी है। गंगाशहर क्षेत्र में िस्थत विभिन्न भवनों में श्रद्धालुओं को ठहराने की व्यवस्थाएं की गई है। आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान संस्थान के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र डाकलिया के अनुसार पंजाब क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी आने की सूचनाएं मिल रही है। गंगाशहर क्षेत्र के मुख्य मार्गो सहित नोखा रोड पर पोस्टर, बैनर आदि लगाए गए हैं। स्वागत द्वार की तैयारियां चल रही हैं। गुरुदेव के अभिनंदन-वंदन और स्वागत में श्रावक समाज जुटा हुआ है।

आचार्य तुलसी के 26 वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर तुलसी समाधि स्थल आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में 17 जून को कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष महावीर रांका सहित संस्थान पदाधिकारी व सदस्य आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर विभिन्न तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं तेरापंथ भवन गंगाशहर में आचार्य महाश्रमण के प्रवास को लेकर तैयारियां चल रही है। युद्ध स्तर पर गंगाशहर क्षेत्र में सड़कों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़कों का पेचवर्क आदि के कार्य चल रहे है। आचार्य महाश्रमण का गंगाशहर क्षेत्र में 14 से 17 जून तक प्रवास का कार्यक्रम है। 18 जून को आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ बीकानेर से मंगल विहार करेंगे।