25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व तहसील का सपना पूरा,बज्जू में होंगे अब बीस पंचायतों के काम

बज्जू को राजस्व तहसील बनने का वर्षो से सपना देख रहे क्षेत्र के लोगों का सपना आखिरकार पूरा हो गया है।

2 min read
Google source verification
Revenue Tahsil's dream will be complete

भागीरथ ज्याणी/बज्जू. बज्जू को राजस्व तहसील बनने का वर्षो से सपना देख रहे क्षेत्र के लोगों का सपना आखिरकार पूरा हो गया है। अब बज्जू में राजस्व तहसील बनने के साथ राजस्व तहसीलदार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तो तहसील से जुड़े राजस्व कार्य भी शुरू हो गए है और आमजन इसका फायदा उठाने लग गए है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बसे गांवों के ग्रामीणों को करीब ५० किमी का सफर तय कर बज्जू पहुंचने के बाद कार्य के लिए ५० किमी का सफर और तय कर कोलायत पहुंचना पड़ता था। अब तहसील बज्जू बनने से कोलायत का लम्बा सफर व समय की बचत होने लगी है। इन दिनों ग्रामीणों की भीड़ तहसील परिसर में रहने लगी है। तहसीलदार गजेन्द्रसिंह नैण ने बताया कि पहले राजस्व तहसील कोलायत में ४८ ग्राम पंचायतें थी। अब बज्जू राजस्व तहसील बनने पर २० ग्राम पंचायतों को जोड़ा है।

ये ग्राम पंचायतें जुड़ी
बज्जू राजस्व तहसील बनने के साथ संतोषनगर, चारणवाला, गोगडिय़ावाला, फूलासर बड़ा, गौडू, रणजीतपुरा, गज्जेवाला, राववाला, बरसलपुर, भूरासर, जग्गासर, गोकुल, भलूरी, माणकासर, बांगड़सर, बीकमपुर, मिठडिय़ा, बज्जू, नगरासर व सेवड़ा सहित २० ग्राम पंचायतों को बज्जू राजस्व तहसील में शामिल किया गया है।

यह होगा फायदा
बज्जू राजस्व तहसील में अब धारा १०७-११६, ११०, १५१ के तहत सुनवाई व जमानत कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व तहसीलदार करने लगे है तो मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र व जन्म-मृत्यु तथा आज्ञा प्रमाण पत्र भी बज्जू तहसील में बनने शुरू हो गए है। कृषि भूमि से आवासीय भूमि में बदलाव, पेड़ों की कटाई व परिवहन की अनुमति, मुख्यमंत्री सहायता कोष प्रकरण के तहत आग व अन्य दुर्घटना में मिलने वाली सहायता भी शुरू हो चुकी है।

इनका कहना है
&राजस्व तहसील में कार्य शुरू हो चुके है और २० ग्राम पंचायतें बज्जू राजस्व तहसील से जोड़ी गई है। अब लोगों का दूरी का चक्कर व समय बचने लगा है।
गजेन्द्रसिंह नैण,
राजस्व तहसीलदार, बज्जू


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग