scriptRGHS Scheme | दवा के नाम पर मर्ज साबित हो रही आरजीएचएस योजना | Patrika News

दवा के नाम पर मर्ज साबित हो रही आरजीएचएस योजना

locationबीकानेरPublished: Jan 10, 2023 07:48:02 pm

Submitted by:

Ashish Joshi

हर माह जमा हो रही राशि, नहीं मिल रही पूरी दवाइयां

 

दवा के नाम पर मर्ज साबित हो रही आरजीएचएस योजना
दवा के नाम पर मर्ज साबित हो रही आरजीएचएस योजना

राज्य सरकार ने कर्मियों तथा पेंशनरों की सुविधा के लिए आरजीएचएस योजना शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य यह रखा गया था कि कर्मचारियों को दवाइयों के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्हें अगर किसी सरकारी अस्पताल में दवा नहीं मिले, तो बाहर की कुछ दुकानों से दवा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए हर माह कर्मचारियों के वेतन से राशि भी जमा होती है। हालांकि, हकीकत है कि इन सबके बाद भी कर्मियों-पेंशनरों को पर्याप्त दवाइयां नहीं मिल रही हैं। उन्हें दवा खरीदनी पड़ रही है। उस पर तुर्रा यह है कि सरकार ने कई इंजेक्शन, मल्टीविटामिन, प्रोटिन आदि आरजीएचएस से हटा ही दिया है। इसके अलावा प्रसूति रोग से सबंधित दवाइयां भी लगभग आधी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.