
पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार देवर-भाभी की मौत
नोखा. नागौर रोड पर शनिवार को पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार देवर-भाभी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार केड़ली निवासी फरसाराम जाट ने लापरवाह पिकअप चालक के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि दोपहर करीब सवा एक बजे उसका भाई मनोहर जाट और उसकी पत्नी गायत्री बाइक पर नोखा आ रहे थे। वह भी दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे नोखा आ रहा था। रास्ते में नागौर रोड पर भट्टड़ पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज गति में आए पिकअप के चालक ने आगे चल रही उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। बाद में मौके पर पिकअप को छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान मौके पर अन्य लोग आ गए और घायल मनोहर व गायत्री को नोखा जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
22 Jan 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
