20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार व वैन की आमने-सामने भिड़न्त में एक की मौत

कार व वैन की आमने-सामने भिड़न्त में एक की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
कार व वैन की आमने-सामने भिड़न्त में एक की मौत

कार व वैन की आमने-सामने भिड़न्त में एक की मौत

लूणकरनसर. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर मेहराणा प्याऊ के समीप सोमवार दोपहर को एक कार व वैन की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक जने की मौत हो गई। हादसे में दो जने गंभीर घायल हो गए। उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे राजमार्ग-62 पर मेहराणा प्याऊ के समीप लूणकरनसर से बीकानेर की तरफ जा रही एक कार व सामने से आ रही वैन में भिड़न्त हो गई। हादसे में वैन के चालक बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी रूघाराम (23) पुत्र हरीराम कुम्हार की मौके पर ही मौत हो गई। वैन में सवार रामपुरा बस्ती निवासी बाबूसिंह (43) पुत्र नानूसिंह घायल हो गया। हादसे में कार चालक हनुमानगढ़ टाऊन के सूर्यनगर निवासी महक कुमार (43) पुत्र लक्ष्मणराम शर्मा भी घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व टोल नाके की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वैन में भरे खाद्य सामग्री के पैकेट सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद टोल की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से दूर हटाया गया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग