17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे घुसी कार, दो की मौत

नौरंगदेसर के पास भारत माला सड़क पर हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे घुसी कार, दो की मौत

आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे घुसी कार, दो की मौत

बीकानेर. नापासर थाना इलाके में बुधवार सुबह भारत माला सड़क पर एक ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही कार ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो जनों की मौत हो गई, जबकि तीन जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

नापासर एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि हादसा नौरंगदेसर के पास देशनोक की तरफ हुआ। कार सवार ज्वालामुखी माता जी को धोक लगाकर रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे। तभी कार आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी राजेश (42) पुत्र जयचंद जोशी एवं राकेश (46) पुत्र बालकृष्ण यादव की मौके पर मौत हो गई, जबकि रुमित सिंह (28) पुत्र जसवीर सिंह, वासुदेव (23) पुत्र सुरेश कुमावत, हरेन्द्र सिंह पुत्र मुनेन्द्र सिंह घायल हो गए। इन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का पता चलने पर नापासर पुलिस मौके पर पहुंची।

चालक व एक व्यक्ति गाड़ी में फंसेहादसे में लग्जरी कार आगे से पूरी तरह पिचक गई, जिससे कार चला रहे राजेश और पास बैठे राकेश गाड़ी में फंस गए। भारत माला सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें एम्बुलेंस व निजी वाहनों से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। हादसे के बाद एकबारगी भारत माला सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।

परिजन पहुंचे बीकानेर, शव सौंपे
नापासर थाने के एएसआइ संतोष नाथ ने बताया कि हादसे की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दी गई। परिजन वहां से रवाना हो गए हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। इस संबंध में घायल रुमित कुमार की रिपोर्ट पर ट्रेलर के चालक खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।