
बारिश से सड़क पर बने जानलेवा कटाव, हादसे का रहता डर
नोखा. नोखागांव से हिंयादेसर सड़क पर तेज बारिश के चलते किनारे की मिट्टी कटाव होने से जगह-जगह जानलेवा कटाव बन गए हैं। सड़क पर दो-तीन जगह तो गहरे गड्ढे बने हैं, एक जगह तो सड़क आधी तक टूटी है और सड़क के नीचे अंदर तक कटाव हो रहा है। यहां दो वाहन को आमने-सामने निकलना मुश्किल है। यहां रात्रि के समय दो वाहन आमने-सामने आने पर गड्ढा दिखाई नहीं देने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।हादसा होने की आंशका के चलते सरपंच व जागरुक ग्रामीण विभाग को अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं।
सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम धतरवाल ने बताया कि नोखागांव से ङ्क्षहयादेसर सड़क पर बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक जगह-जगह कटाव हो रहे हैं। अचलङ्क्षसह राजपुरोहित के खेत के पास सड़क पर करीब 10 फीट चौड़ा व गहरा कटाव बना है। यहां मिट्टी धंसने से सड़क के अंदर तक कटाव हो गया है। सानिवि के अधिकारियों से सड़क पर हो रहे कटाव व गड्ढों को शीघ्र भरवाने की मांग की है, ताकि कोई दुर्घटना ना हो।
सड़कों का सर्वे कराएं
क्षेत्र में गत दिनों हुई तेज बारिश से ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कें पानी के तेज बहाव से बर्म से मिट्टी बहकर चली गई है और वहां कटाव व गड्ढे हो गए हैं। कुछ सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। समय रहते ऐसी सभी सड़कों का सर्वे करवा कर बारिश से आए कटाव व गड्ढों को भरवाया जाए, ताकि कोई हादसा घटित ना हो।
शीघ्र भरवाएंगे
इस बार तेज बारिश होने से कुछ सड़कों पर कटाव हुए हैं, उनकी मार्किंग कर गड्ढे भरवाए जा रहे हैं। ङ्क्षहयादेसर सड़क पर कटाव हुए हैं, शीघ्र ही उनको भरवाया जाएगा।
संजय चौधरी, एक्सईएन सानिवि नोखा।
Published on:
17 Jul 2022 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
