
bus
खाजूवाला रूट पर रोडवेज बसों को कामयाब करने के लिए अवैध वाहनों के संयुक्त अभियान शनिवार को शुरू किया गया। रोडवेज व परिवहन विभाग ने रूट पर तीन अवैध बसों के चालान किए।
इस मार्ग पर रोडवेज ने कुछ दिन पहले करीब डेढ़ महीने बाद यात्रियों व संसदीय सचिव की डिमांड पर बस सेवा का संचालन शुरू किया था। शनिवार को इस मार्ग पर रोडवेज की उक्त बस के आगे प्राइवेट ट्रैवल्स ने सवारियां उठानी शुरू कर दी,
जिसकी शिकायत मुख्य प्रबंधक ने आरटीओ से की। साथ ही अवगत करवाया कि अगर अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो डिपो को मजबूरन उक्त बस बंद करनी पड़ेगी, जिससे बाद दोनों महकमों ने मिलकर यह अभियान शुरू किया।
सूत्रों के अनुसार खाजूवाला-बीकानेर मार्ग पर रोडवेज लगातार घाटे में चलने से बसों का संचालन डेढ़ महीने पहले बंद कर दिया गया था। अब इस रूट पर फिर से जान फूंकने के लिए रोडवेज तथा परिवहन विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं
ताकि रोडवेज की बस कामयाब हो सके। इसी क्रम में शनिवार को खाजूवाला में दो बसों तथा एक बस का बदरासर के पास चालान किया गया। कार्रवाई से सकते में आई प्राइवेट ट्रैवल्स के चालक रास्ते बदलकर बीकानेर पहुंचे।
गौरतलब है कि उक्त मार्ग पर दो दर्जन से ज्यादा अवैध बसों का संचालन होता है, जिसकी शिकायत रोडवेज प्रशासन आरटीओ, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से कई बार की गई है।
यह है समय सारणी
खाजूवाला से बीकानेर के लिए बीकानेर डिपो की पहली बस सुबह 9 बजे, दूसरी 10.45 बजे, तीसरी 3.10 और चौथी अंतिम बस शाम 5.15 बजे यात्रियों को उपलब्ध रहेगी।
वहीं बीकानेर से खाजूवाला के लिए पहली बस सुबह 7 बजे, दूसरी दोपहर 12 बजे, तीसरी बस दोपहर 2 बजे तथा अंतिम बस खाजूवाला के लिए शाम छह बजे संचालित होगी।
यातायात प्रबंधक नीलू मेघवाल ने कहा कि सरकारी बसों में महिलाओं, बुजुर्गों, स्वतंत्रता सेनानी, रोगियों तथा उनके सहयोगियों आदि को तीन दर्जे सुविधाएं दी जा रही है। वहीं अवैध संचालन के खिलाफ रोडवेज तथा परिवहन विभाग की तरफ से अभियान जारी रहेगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
