
रोडवेज कार्यालय होगा प्लास्टिक मुक्त, उपयोग पर लगाई पाबंदी
प्रदेश के रोडवेज कार्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने की तैयारी है। अब रोडवेज का कोई भी कर्मचारी प्लास्टिक की थैली एवं बोतल में सामान नहीं ले जा सकेंगे। इस संबंध में रोडवेज मुख्यालय से सभी आगारों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के साथ ही बीकानेर रोडवेज आगार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने प्लास्टिक बोतलों के उपयोग को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनिता मीना ने प्रदेश के सभी आगार प्रबंधकों को आदेश जारी कर प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। आदेश में स्पष्ट कहा कि निगम कार्यालयों में प्लास्टिक की बोतलों एवं थैलियों का उपयोग नहीं करने दिया जाए। इसके पीछे निगम का मुख्य उद्देश्य रोडवेज कार्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करना है।
ग्राउंड रियलिटी : टेबल पर प्लास्टिक की बोतलें, थैलियों का ढेर
राज्य सरकार की ओर से करीब डेढ़ माह पहले आदेश जारी किए गए थे, जिसमें प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक की बोतलों व थैलियों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन सरकार के इन आदेशों की पालना नहीं हो रही है। कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों की टेबल पर प्लास्टिक की बोतलें रखी नजर आती है। वहीं कई अधिकारियों ने अपने चेम्बर में मेटल की बोतलें रखना शुरू कर दिया है।
बस स्टैंड और बसों में उपयोग पर भी लगाएंगे प्रतिबंध
पहले चरण में रोडवेज कार्यालय के कर्मचारियों को प्लास्टिक उपयोग में लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब धीरे-धीरे रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों को भी प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद करेंगे। पहले समझाइश की जाएगी। इसके बाद भी प्लास्टिक बोतल व थैली का उपयोग करते पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
Published on:
02 Mar 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
