24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार स्वर्ण पदक जीतकर लौटे रोहित ओझा का स्वागत

हाल ही में हॉगकॉग में हुई एशियन सब-जूनियर पॉवर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में बीकानेर के रोहित ओझा ने भारत को चार स्वर्ण पदक दिलाकर पूरे देश का मान बढ़ाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rohit Ojha returns after winning four gold medals

चार स्वर्ण पदक जीतकर लौटे रोहित ओझा का स्वागत

बीकानेर. हाल ही में हॉगकॉग में हुई एशियन सब-जूनियर पॉवर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में बीकानेर के रोहित ओझा ने भारत को चार स्वर्ण पदक दिलाकर पूरे देश का मान बढ़ाया। बारहगुवाड़ चौक निवासी रोहित ओझा ने हॉगकॉग में आयोजित प्रतियोगिता में 500 किलोग्राम वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। रविवार को रोहित ओझा के बीकानेर पहुंचते ही शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर और माला पहनाकर स्वागत किया। स्टेशन के बाहर पटाके छोड़े गए साथ ही वन्दे मातरम और देशभक्ति गीतों से गौरव गान किया। विजयी जुलूस स्टेशन से तेलीवाड़ा, मोहता चौक, रत्ताणी व्यासों और सदाफतेह होते हुए बारहगुवाड़ चौक निवास स्थल पर पहुंचा। पंडित जुगलकिशोर ओझा, मोहन लाल कलवाणी, सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, दुर्गासिंह हिन्दू, गोपाल जोशी, कैनू कल्ला, राजेश चूरा, वेद व्यास, किशोर आचार्य, प्रहलाद ओझा सहित कई समाज सेवकों ने रोहित का स्वागत किया। ओझा के ट्रेनर अजयसिंह चौहान ने बताया कि रोहित इससे पहले भी नेशनल और स्टेट प्रति. में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए थे।