बीकानेर. महानिरीक्षक एस.मयंक ने राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षाबलों की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। आगामी दिनों में रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के आवासीय बैरक वातानुकूलित होंगे। पहले चरण में बीकानेर, लालगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के आरपीएफ बैरिक वातानुकुलित किए जाएंगे। दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचने के लिए आरपीएफ थाने, चौकिंयों को वाहन दिए जा रहे हैं। एकल सुरक्षा प्रणाली लागू करने का मामला रेल मंत्रालय, बोर्ड नीति स्तर का है। ट्रेन की चपेट से होने वाली दुर्घटनाओं पर चिन्ता जताते हुए कहा कि इसके लिए हर वर्ग में जागरूकता की दरकार है। खासकर उनके लिए जो कानों में इयर फोन लगाकर सड़क, फुटपाथ के बजाय ट्रेक पर चलते-घुमते रहते है।