
RPVT exam
बीकानेर. राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय की ओर से बीवीएससी और एएच स्नातक प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2018 (आरपीवीटी) का परिणाम सोमवार को कुलपति प्रो. बीआर छीपा ने जारी किया था । परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है ।
परीक्षा समन्वयक प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि मेरिट में बीकानेर के साहिल टाक ने 680 में से सर्वाधिक 552 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ह ै । बाड़मेर के गोपाल ज्याणी (536 अंक) दूसरे और दौसा के चन्द्रवीर सिंह चौहान (५३३ अंक) तीसरे स्थान पर रहे है । जोबनेर (जयपुर) के मनीष ओला ने 526 अंक के साथ मेरिट में चौथा और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) के शक्ति कुमार ने 525 अंक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया था ।
अच्छा डाक्टर बनना लक्ष्य है-साहिल
प्रदेश में प्रथम रेंक हासिल करने वाले साहिल टाक का कहना है वो अच्छा एमबीबीएस डाक्टर बनना चाहता है । इसके लिए कड़ी मेहनत जारी रहेगी । साहिल ने बताया कि उसने रोजाना सात से आठ घंटे तक पढ़ाई की है । अपनी उपलब्धि का श्रेय वह अपनी इंस्टीट्यूट सिंथेसिस, अपनी माता जरीना बानो व पिता हसन अली टाक को देते हैं । उसने बताया कि इंस्टीट्यूट में बेहतर शिक्षण के बूते ही उसने इससे पहले नीट में देशभर में 2746 रेंक व एम्स में 1045वीं रेंक हासिल की थी ।
एलएलएम में प्रवेश आवेदन १३ जुलाई तक
बीकानेर. राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र २०१८-१९ में एलएलएम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन फॉर्म १३ जुलाई तक भरे जा सकेंगे । प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी दस्तावेजों के साथ आवेदन महाविद्यालय में सुबह १० से २ बजे तक जमा करा सकते हैं । विधि द्वितीय वर्ष, तृतीय तथा स्नातकोत्तर उत्तराद्ध द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए ३१ जुलाई तक निर्धारित शुल्क जमा कराना होगा ।
Updated on:
03 Jul 2018 12:27 pm
Published on:
03 Jul 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
