29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPVT का परिणाम घोषित, बीकानेर के साहिल टाक मेरिट में रहे प्रथम

www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
RPVT exam

RPVT exam

बीकानेर. राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय की ओर से बीवीएससी और एएच स्नातक प्रवेश के लिए आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट-2018 (आरपीवीटी) का परिणाम सोमवार को कुलपति प्रो. बीआर छीपा ने जारी किया था । परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है ।

परीक्षा समन्वयक प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया कि मेरिट में बीकानेर के साहिल टाक ने 680 में से सर्वाधिक 552 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ह ै । बाड़मेर के गोपाल ज्याणी (536 अंक) दूसरे और दौसा के चन्द्रवीर सिंह चौहान (५३३ अंक) तीसरे स्थान पर रहे है । जोबनेर (जयपुर) के मनीष ओला ने 526 अंक के साथ मेरिट में चौथा और सादुलशहर (श्रीगंगानगर) के शक्ति कुमार ने 525 अंक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया था ।


अच्छा डाक्टर बनना लक्ष्य है-साहिल
प्रदेश में प्रथम रेंक हासिल करने वाले साहिल टाक का कहना है वो अच्छा एमबीबीएस डाक्टर बनना चाहता है । इसके लिए कड़ी मेहनत जारी रहेगी । साहिल ने बताया कि उसने रोजाना सात से आठ घंटे तक पढ़ाई की है । अपनी उपलब्धि का श्रेय वह अपनी इंस्टीट्यूट सिंथेसिस, अपनी माता जरीना बानो व पिता हसन अली टाक को देते हैं । उसने बताया कि इंस्टीट्यूट में बेहतर शिक्षण के बूते ही उसने इससे पहले नीट में देशभर में 2746 रेंक व एम्स में 1045वीं रेंक हासिल की थी ।

एलएलएम में प्रवेश आवेदन १३ जुलाई तक

बीकानेर. राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र २०१८-१९ में एलएलएम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन फॉर्म १३ जुलाई तक भरे जा सकेंगे । प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी दस्तावेजों के साथ आवेदन महाविद्यालय में सुबह १० से २ बजे तक जमा करा सकते हैं । विधि द्वितीय वर्ष, तृतीय तथा स्नातकोत्तर उत्तराद्ध द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए ३१ जुलाई तक निर्धारित शुल्क जमा कराना होगा ।