18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

23 जून से होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज

-खिलाड़ी जुटे तैयारियों में  

less than 1 minute read
Google source verification
23 जून से होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज

23 जून से होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज

एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के उदेश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मैदान तैयार हो चुके है। खिलाड़ी भी एक बार फिर दमखम दिखाने के लिए तैयारियों में जुट गए है। हालंकि इस बार ग्रामीण के साथ-साथ शहरी ओलंपिक का भी आयोजन किया जाएगा। खेलों को लेकर रजिस्ट्रेशन में उत्साह देखने को मिला है। अगर इस बार रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों की बात करें तो ग्रामीण ओलंपिक में 1 लाख 68 हजार से अधिक आवेदन हो चुके है। वहीं शहरी ओलंपिक के लिए 43 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए है। इन खेलों का आयोजन अलग-अलग चरणों में किया जाना है। पहलें चरण का आगाज 23 जून से शुरू होना प्रस्तावित है।
इन खेलों का होगा आयोजन

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी, शूटिंग बॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकशी तथा शहरी ओलंपिक में कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स (100मी., 200मी. एवं 400 मी.) व बास्केटबॉल का आयोजन किया जाएगा।

खेलों की प्रस्तावित तिथि

----ग्रामीण ओलंपिक-----

प्रतियोगिता का नाम--------------------------प्रस्तावित अवधि

ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं---------23 से 27 जून
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं---------1 से 5 जुलाई

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं---------2 से 5 अगस्त

राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं---------29 अगस्त से 1 सितंबर

-------शहरी ओलंपिक----

विवरण------------------------------प्रतियोगिता की अवधि

नगर पालिका/नगर परिषद्/नगर निगम--------- 23 से 27 जून

जिला---------2 से 5 अगस्त

राज्य---------29 अगस्त से 1 सितंबर

सभी तैयारियां पूरी

खेलों के आयोजनों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसको लेकर खिलाड़ी भी अभ्यास में जुटे हुए है। इसके आयोजन को लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।
नित्या के., मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद


ग्रामीण ओलंपिक में आवेदन
पंचायत समिति------------आवेदन
श्रीडूंगरगढ़------------24260
पूगल ------------20493
नोखा ------------19474
बीकानेर ------------19347
पांचू ------------18725
श्रीकोलायत ------------18116
लूणकरणसर ------------17558
बज्जू ------------16930
खाजूवाला------------15516


शहरी ओलंपिक के लिए आवेदन
क्षेत्र------------------आवेदन
बीकानेर ----------25464
नोखा----------6902
श्रीडूंगरगढ़ ----------5426
खाजूवाला ----------2850
देशनोक----------2642