
पेंटिंग में रशियन की संस्कृति की झलक
बीकानेर. सेंट पीटर्सबग सेंटर फॉर ह्मुमेनटेरियन प्रोग्राम, रशियन सेंटर ऑफ सांइस एण्ड कल्चर इन दिल्ली व यूनियन ऑफ आर्टिस्ट ऑफ रशिया के संयुक्त तत्वावधान में ६ से १५ जनवरी तक भारत में किसी रूसी व्यक्ति अफ ानसी निकितिन की पहली यात्रा की 550 वीं वर्षगांठ को समर्पित रशियन कलाकारों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है। यह बात श्रेयांशी मनु ने प्रेसवार्ता में कही। श्रेयांशी ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने और एक दुसरे देश की कला को बढ़ावा देने के लिए लक्ष्मीनिवास हेरिटेज में रशिया के दो कलाकारों की ओर से रशिया की हेरिटेज व संस्कृति पर आधारित यह पेंटिंग १5 जनवरी तक चलेगी आमजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
इस पेंटिग प्रदर्शनी में रशिया की हेरिटेज इमारतों व प्रकृति तथा उनकी संस्कृति की झलक देखी जा सकती है जिन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक लक्ष्मीनिवास हेरिटेज पहुंच रहे है। लक्ष्मी हेरिटेज में रशिया के दो कलाकार विटेली वासलीविच वासीलीवेव व इरीना ग्रीजोरिवेना दासवसकाया ने अपनी करीब 23 पेटिंग की प्रदर्शनी सजाई है। वही ये कलाकार राजस्थान के दुसरे शहरों के साथ देश भर में इस प्रकार की पेंटिग प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे। इसके अलावा कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। श्रेयांशी ने बताया कि यह दिल्ली, जयपुरए, बीकानेर, कोटा और दीघा पश्चिम बंगाल सहित अन्य जगहों पर यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Published on:
08 Jan 2019 04:45 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
