12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट की मौजूदगी ने गर्मा दी बीकानेर की राजनीति

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को बीकानेर में थे। बुधवार शाम पायलट की मौजूदगी ने बीकानेर की राजनीति गर्मा दी।

3 min read
Google source verification
Sachin Pilot

Sachin Pilot

बीकानेर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट बुधवार को बीकानेर में थे। बुधवार शाम पायलट की मौजूदगी ने बीकानेर की राजनीति गर्मा दी। 'मेरा बूथ-मेरा गौरव' के दो आयोजन हुए। पहला रवीन्द्र रंगमंच पर और दूसरा जस्सूसर गेट स्थित सीताराम भवन में। कहने को तो मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से आमजन और कार्यकर्ताओं को जोडऩे वाला होता है, लेकिन असलियत में यह कार्यकर्ताओं की मुंह दिखाई का कार्यक्रम साबित हुआ।

दोनों कार्यक्रमों में करीब दो से तीन हजार लोग जुटे। पहला कार्यक्रम बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का था। इसमें बीकानेर पूर्व से टिकट चाहने वाले अपने कार्यकर्ताओं की फौज के साथ पहुंचे। लेकिन मुंह दिखाई के लिए बीकानेर पश्चिम से टिकट चाहने वालों ने भी इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी टिकट की दावेदारी जताई। ठीक इसी प्रकार बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम हुआ, इसमें पश्चिम के अलावा पूर्व के टिकट चाहने वाले भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

टिकट चाहने वालों का जोश में थे, उन्होंने समर्थकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। सचिन पायलट और राजस्थान सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन को माला पहनाने वालों की भी होड़ लग गई। जब एक नेता भाषण दे रहे थे, तो उनके विरोधी गुट वाले जमकर अपने उम्मीदवार के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए पायलट ने अपने संबोधन में सभी टिकटार्थियों और कार्यकर्ताओं के पक्ष में एकजुट होकर पार्टी को जिताने का संदेश दिया। उन्होंने वसुन्धरा सरकार को जमकर कोसा।

कल्ला ने गिनाए कार्य
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बीडी कल्ला ने अपने कार्यकाल के दौरान शहर में हुए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज, अस्पताल, ओवरब्रिज सहित कई उदाहरण दिए।

कल्ला की हुई तारीफ
पायलट ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल पर डॉ. बीडी कल्ला की तारीफ की। उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय को लेकर डॉ. कल्ला ने आठ दिन तक अनशन किया। सरकार को इस दिशा में सोचने के लिए मजबूर कर दिया।

फुसफुसाहट भी दिखी
कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी पायलट के कानों में फुसफुसाहट करते भी दिखाई दिए। माला पहनाने के साथ हो रहे इस घटनाक्रम को पार्टी के कार्यकर्ताओं और उपस्थिति लोगों ने अलग नजर से देखा।

गहलोत ने दिखाई भीड़
पूर्व विधानसभा क्षेत्र की दावेदारी में शामिल चन्द्रप्रकाश गहलोत ने भी समर्थकों की भीड़ दिखाने के बाद अपनी दावेदारी सचिन पायलट के समक्ष जता दी। वे मंच पर भले ही नजर नहंी आए, लेकिन उन्होंने अपनी दावेदारी के दस्तावेज पायलट के हाथों में थमा दिए।

गोशाला के प्रयास बताए
पूर्व विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी जताने वाले कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत भी खुद के करवाए गए कार्यों को बताने से नहीं चूके।
उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर में गोशाला की जमीन के लिए किए प्रयासों को बताया।

दिखाया दमखम
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की दावेदारी जताने वाले राजकुमार किराडू ने भी दावेदारी का दमखम दिखाया। उन्होंने अपने समर्थकों की भीड़ के बीच पायलट और काजी निजामुद्दीन का सम्मान कर नजरों में आने का काम किया। हालांकि किराडू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मूल कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए।

हुई धक्का-मुक्की
सीताराम भवन में कार्यक्रम पूरा हुआ तो लोग सचिन पायलट की ओर जाने लगे। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में कुछ समय के लिए धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में माहौल बिगड़ता देख वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीच-बचाव किया।

नाराजगी भी दिखी
कार्यक्रम में नाराजगी और मनाने का दौर भी चला। रवीन्द्र रंगमंच में पूर्व राज्यसभा सांसद जमना बारूपाल को मंच पर जगह नहीं मिलने के बाद उन्होंने पायलट के सामने नाराजगी जताई। बाद में उन्हें मंच पर जगह दी गई। इसी प्रकार प. विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल पर मकसूद अहमद के नाराज होने की चर्चा रही। वे काफी देर बाद मंच पर नजर आए। स्थानीय महिला नेताओं को मंच पर जगह नहीं देने की भी चर्चा में रही।

कई जगह हुआ स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले पायलट और सह प्रभारी निजामुद्दीन का जगह-जगह स्वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर वहां के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी प्रकार शहर जिला कांग्रेस की ओर से डॉ. बीडी कल्ला के नेतृत्व में बीकानेर बायपास पर स्वागत किया गया। यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग तथा देहात जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में भी पायलट और सह प्रभारी निजामुद्दीन का स्वागत किया गया।

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम स्थल पर राजस्थान विधानभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बीडी कल्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज, भरतराम मेघवाल, शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, गोविन्द राम मेघवाल, यूथ कांग्रेस के बिशनाराम सियाग, जिया उर रहमान, सुनीता गौड़, बाबू जयशंकर जोशी, राजकुमार किराडू, गोपाल गहलोत, आनंद सिंह सोढ़ा, चन्द्र प्रकाश गहलोत, मगन पाणेचा, कौशल दुग्गड़, जमना बारूपाल, शशि शर्मा, नरेन्द्र सिंह भाटी, मकसूद अहमद, सुशीला सींवर आदि उपस्थित थे।

चार घंटे का दौरा
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट बीकानेर में करीब चार घंटे रहे। वे यहां से करीब साढ़े दस बजे बीकानेर से नागौर के लिए रवाना हो गए।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग